दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरिद्वार में युवक का गुप्तांग चबाकर खौफनाक मर्डर! बर्बरता देख पुलिस भी सहमी - brutal murder in Haridwar

हरिद्वार में एक व्यक्ति का शव मिला है. इस लाश को देखकर पुलिस के भी रोंगटे खड़े हैं. दरअसल, मृतक के गुप्तांग को इस कदर चबाया गया है कि तड़प-तड़प कर ही उसकी मौत हो गई होगी. ये खौफनाक दृश्य देखने के बाद हरिद्वार पुलिस भी हैरान है. हालांकि, अभी तक मृतक की पहचान को लेकर पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही पूरा मामला साफ हो पाएगा.

brutal murder in Haridwar
धर्मनगरी हरिद्वार में मर्डर

By

Published : May 7, 2022, 12:50 PM IST

Updated : May 7, 2022, 5:51 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार से मानवता को झकझोरती खबर आ रही है. यहां पुलिस को एक युवक का शव मिला है जिसके गुप्तांग को बुरी तरह से चबाया (chewing genitals) गया है. थाना सिडकुल क्षेत्र में शनिवार तड़के इस युवक का शव सड़क किनारे मिलने से हड़कंप मच गया. सिडकुल पुलिस अब छानबीन में जुट गई है.

शनिवार तड़के सिडकुल थाने को जानकारी मिली की डेंसो चौक के पास सड़क किनारे एक युवक पड़ा हुआ है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जब युवक को देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. थानाध्यक्ष सिडकुल ने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कई तरह की हत्याकांड देखे हैं, लेकिन इस तरह की दरिंदगी उन्होंने पहली बार देखी है.
पढ़ें:गुलदार का शिकार कर रहे तीन जंगली सूअर, देखें VIDEO

पुलिस के मुताबिक, ये पहला मामला है जिसमें किसी के गुप्तांग को इस कदर चबाया गया कि उसकी तड़प-तड़प कर मौके पर ही मौत हो गई है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया है. पुलिस के अनुसार युवक के पास से कोई भी ऐसा दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे उसका नाम और पते की जानकारी मिल सके. पुलिस अभी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

कहीं शराब के नशे में तो नहीं था मृतक: जिस स्थान पर युवक का लहूलुहान शव मिला, उस स्थान पर पुलिस को देसी शराब की एक खाली बोतल भी मिली है. पुलिस को ये भी अंदेशा है कि शायद मौके पर युवक शराब पीकर बेहोश हो गया हो, जिसके बाद किसी जानवर द्वारा उसके गुप्तांग को खा लिया गया हो. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शव को आसपास कुछ कुत्ते भी घूमते मिले थे.

नहीं मिली कोई आईडी: आमतौर पर सिडकुल में काम करने वाले लोगों के पास कंपनी द्वारा दिया गया पहचान पत्र और उनकी अपनी आईडी होती है, लेकिन इस शव के पास से पुलिस को किसी तरह का कोई पहचान पत्र नहीं मिला, जिसके कारण शव की शिनाख्त भी नहीं हो पाई है. यह एक बड़ा कारण है कि पुलिस को लग रहा है कि कहीं युवक की हत्या तो नहीं की गई है.

कहीं और से लाकर तो नहीं फेंका गया शव: जिस स्थिति में शव एक कंपनी की पार्किंग में पड़ा मिला, उससे पुलिस को ये भी अंदेशा है कि कहीं इस युवक की किसी और स्थान पर हत्या कर दी गई हो और आरोपियों द्वारा उसके शव को रात के अंधेरे में पार्किंग में लाकर फेंक दिया गया हो. पुलिस इस एंगल को देखते हुए इस पार्किंग तक आने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है.

रात 10:30 बजे तक नहीं था शव: जिस स्थान पर शव पड़ा मिला है, उस स्थान पर रात 10:30 बजे तक कोई शव पड़ा हुआ नहीं था. एक कंपनी के कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि वह रात 10:30 बजे ही इस पार्किंग में आया था. लेकिन जिस स्थान पर शव पड़ा मिला, उस स्थान पर उस समय कुछ नहीं था.

शरीर पर नहीं हैं एक भी जख्म के निशान: युवक के गुप्तांग के ऊपरी हिस्से के अलावा पूरे शरीर पर एक खरोंच का निशान भी मौजूद नहीं हैं. कुछ जगहों पर हल्की चोटों के निशान हैं. लेकिन, उससे किसी की मौत नहीं होती. अब पुलिस को भी यह अंदेशा है कि हत्यारों ने इस हत्या को अंजाम देने के बाद शातिराना अंदाज में शव को फेंक दिया हो.

Last Updated : May 7, 2022, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details