दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

HIMACHAL: कसौली में मशरूम खाने से 1 व्यक्ति की मौत, 3 की हालत गंभीर, 2 को PGI किया रेफर - himachal pradesh news

सोलन जिले के कसौली के गढ़खल गांव में मशरूम खाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं, 3 लोगों की हालत गंभीर है. जिनमें से 2 लोगों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है. डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान कहा कि अभी रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि असल कारण क्या हैं. लेकिन इन मरीजों द्वारा डॉक्टरों को बताए अनुसार अभी यही सामने आया है कि चारों व्यक्तियों ने मशरूम की सब्जी खाई थी. जिसके बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ी. क्या है पूरा मामला पढ़ें...

कसौली में मशरूम खाने से 1 व्यक्ति की मौत
कसौली में मशरूम खाने से 1 व्यक्ति की मौत

By

Published : Mar 22, 2023, 12:40 PM IST

Updated : Mar 22, 2023, 1:07 PM IST

कसौली में मशरूम खाने से 1 व्यक्ति की मौत, 3 की हालत गंभीर

कसौली/सोलन:पर्यटन क्षेत्र कसौली के साथ लगते गढ़खल गांव में मशरूम खाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि तीन व्यक्तियों की हालत गंभीर है. तीनों व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के लिए धर्मपुर लाया गया. जहां से उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल सोलन रेफर किया गया. ये सभी कारपेंटर का काम करते हैं.

क्या है पूरा मामला:जानकारी के अनुसार मंगलवार को गढ़खल में काम करने के वाले चार व्यक्ति रात के खाने के लिए सब्जी की दुकान से मशरूम लेकर गए थे. घर जाकर इन्होंने मशरूम बनाई और खाई. रात करीब 01:00 बजे इनमें से एक व्यक्ति की तबीयत खराब होना शुरू हुई और उल्टियां आनी शुरू हो गई. थोड़े ही समय बाद सभी की तबीयत पूरी तरह बिगड़ गई. इसके बाद इन्होंने बुधवार सुबह तड़के 05:00 बजे एम्बुलेंस को फोन किया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर पहुंचे. अस्पताल पहुंचने पर उपचार शुरू हुआ. इसी बीच एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया.

वहीं, अन्य तीन लोगों की भी हालत अधिक खराब होता देख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर से इन तीनों को क्षेत्रीय अस्पताल आगामी इलाज के लिए रेफर कर दिया. वहीं, अब दो को पीजीआई रेफर किया गया है. वहीं, पीड़ित व्यक्ति के साथ अस्पताल में पहुंची उसकी पत्नी ने बताया कि वह चंडीगड़ में थीं और जैसे ही उन्हें सूचना मिली तो वह तुरंत आईं. उसने बताया कि देर शाम इन लोगों ने मशरूम और अन्य सब्जियां खाई थी. ऐसे में इनके पति के अलावा 3 लोगों की तबीयत खराब हो गई. जबकि 1 की तो मौत हो गई है.

2 मरीज PGI रेफर:वहीं, दूसरी तरफ क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के एमएस डॉ. एसएल वर्मा ने बताया है कि अस्पताल में उनके पास मरीज आए थे जिनका कहना था कि उन्होंने मशरूम खाई और उनकी तबीयत खराब हुई है ऐसे में उनकी हिस्ट्री के हिसाब से डॉक्टरों ने उनका इलाज किया है और दो को पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.

चारों व्यक्तियों की पहचान:जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसकी पहचान नजाकत (35 साल) निवासी गांव सुकेतरी पंचकूला हरियाणा के रूप में हुई है. वहीं, जो तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं उनकी पहचान अमरनाथ शर्मा (35 वर्ष) गांव नरहेई भोजपुर बिहार, वीरेंद्र शर्मा (44 वर्ष) जोगपट्टी चंपारण बिहार, नीतीश (16 वर्ष) निवासी जोगपट्टी पश्चिमी चंपारण बिहार के रूप में हुई है.

क्या बोले डीएसपी परवाणू:इसकी पुष्टि डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान ने की है. हालांकि उन्होंने कहा कि अभी रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि असल कारण क्या हैं. लेकिन बयानों के आधार पर अभी तक यही सामने आया है कि चारों व्यक्तियों ने मशरूम की सब्जी खाई थी जिसके बाद से ही उनकी तबीयत खराब हुई. उन्होंने बताया कि पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है. जिस दुकान से मशरूम ली थी उसके बारे में भी पता लगाया जा रहा है और आगामी कार्रवाई की की जा रही है.

ये भी पढ़ें:ढालपुर में कमरे में मृत मिला वन विभाग का अधिकारी, मामले की जांच में जुटी कुल्लू पुलिस

Last Updated : Mar 22, 2023, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details