धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले में अर्धनग्न कर गांव में लोगों के बीच घुमाने के बाद व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. मौत को गले लगाने से पहले व्यक्ति ने अपने मोबाइल से एक वीडियो बनाया. जिसमें उसने घटना से आहत होकर आत्महत्या करने की बात कही. वीडियो में उसने उन लोगों के नाम भी बताए हैं जिन्हें उसने अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही वीडियो के जरिए व्यक्ति ने सरकार और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. घटना निरसा थाना क्षेत्र की है.
यह भी पढ़ें:अंधविश्वास! डायन बताकर महिला को अर्धनग्न कर पूरे गांव में घुमाया
निरसा थाना क्षेत्र के भालजोड़ियां निवासी एक शख्स ने आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या से पहले उन्होंने एक वीडियो बनाया था. वीडियो में उन्होंने एक घटना का जिक्र किया है. जिससे वे काफी आहत हुए, इसी कारण उन्होंने यह कदम उठाया. वीडियो में उन्होंने बताया है कि उन्हें पूरे गांव के सामने अपमानित किया गया. उनके कपड़े उतरवाकर पूरे गांव में घुमाया गया. इस घटना से वह काफी आहत हैं. कुछ लोगों ने साजिश के तहत उन्हें बदनाम किया और उनके मान को चोट पहुंचाने की कोशिश की है. उन्होंने अपने वीडियो में सरकार और प्रशासन से न्याय की गुहार भी लगाई है.