मॉस्को:रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने संसद से रूस के बाहर सैन्य बलप्रयोग की अनुमति मांगी. इसके कुछ ही देर बाद रूसी संसद के ऊपरी सदन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को देश के बाहर सैन्य बल प्रयोग (Permission to use military force) की अनुमति दे दी. जिससे युद्ध की संभावना बेहद बढ़ गई है.
इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को संसद से देश के बाहर सैन्य बल प्रयोग करने की अनुमति मांगी थी. पुतिन का इस संबंध में संसद के ऊपरी सदन को लिखा गया एक पत्र पूर्वी यूक्रेन में विद्रोही क्षेत्रों में रूसी सैन्य तैनाती को औपचारिक रूप प्रदान करेगा. पुतिन ने एक दिन पहले यूक्रेन के विद्रोहियों वाले इलाकों की स्वतंत्रता को मान्यता दी थी. जिसकी अनुमति मिल गई है. सैन्य बल प्रयोग की अनुमति मिलने पर यूक्रेन पर व्यापक हमला करने के लिये रूस का रास्ता साफ हो गया है. इससे पहले पश्चिमी देशों के नेताओं ने कहा था कि रूस के सैनिक यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में पहुंच गए हैं. वहीं अमेरिका ने रूस के इस कदम को आक्रमण बताया है.
टूटेंगे राजनीतिक संबंध
ताजा घटनाक्रम के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि उन्हें यूक्रेन के विदेश मंत्रालय से यूक्रेन और रूसी संघ के बीच राजनयिक संबंधों के विच्छेद के संबंध में एक अनुरोध प्राप्त हुआ है. माना जा रहा है कि रूस की ओर जारी घटनाक्रम के बीच यूक्रेन रूस से सभी राजनीतिक संबंध समाप्त कर सकता है.