मुंबई : मुस्लिम महिलाओं के लिए एक अच्छी खबर है. जामा मस्जिद के अध्यक्ष शोएब खतीब (Jama Masjid President Shoaib Khatib) ने एलान किया है कि 'हम रमजान के महीने में यहां की जामा मस्जिद में महिलाओं को नमाज पढ़ने की इजाजत दे रहे हैं. इसे इस्लाम की नजर में प्रगतिशील बदलाव माना जाता है. हमारा प्रयास है कि महिलाएं नियमित नमाज अदा करें और अब उनके लिए तरावीह का आयोजन करें. हम इस बारे में लंबे समय से सोच रहे थे.'
इससे पहले कभी भी मस्जिद में महिलाओं के लिए तरावीह का आयोजन नहीं किया गया. यह पहली बार है. शोएब खतीब का कहना है कि मस्जिद में तरावीह पांचों वक्त की नमाज के साथ अदा की जानी चाहिए. जामा मस्जिद के अध्यक्ष शोएब खतीब कहते हैं कि इमाम साहब की आवाज तिलावत के लिए आरक्षित कमरे तक पहुंच रही है.
इस एलान के बाद महिलाओं की खुशी तब दोगुनी हो जाती है जब उन्हें पता चलता है कि इस समय महिलाएं मस्जिद जा सकती हैं और तरावीह पढ़ सकती हैं. पास के कार्यालय में काम करने वाली एक महिला मस्जिद में ज़ोहर और अस्र की नमाज़ अदा करती है.