दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु में पहली से आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए पीपुल्स स्कूल कार्यक्रम शुरू होगा - पहली से आठवीं कक्षा

कोरोना संक्रमण की वजह से बंद पहली से आठवीं कक्षा तक की कक्षाएं एक नवंबर से शुरू हो जाएंगी. इसके साथ ही इन कक्षाओं के लिए राज्य सरकार के द्वारा पीपुल्स स्कूल कार्यक्रम चलाया जाएगा.

तमिलनाडु
तमिलनाडु

By

Published : Oct 1, 2021, 3:09 PM IST

चेन्नई : कोरोना संक्रमण के चलते राज्य में बंद किए गए स्कूल स्कूल एक बार फिर से खुल गए हैं. इनमें नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल जहां एक सितंबर से खोल दिए गए हैं. वहीं पहली से आठवीं कक्षा तक की कक्षाएं एक नवंबर से लगनी शुरू हो जाएंगी. इसी के मद्देनजर स्कूल शिक्षा विभाग तमिलनाडु में पहली से आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए पीपुल्स स्कूल कार्यक्रम शुरू करने वाला है.

साथ ही यह भी पाया गया है कि वर्तमान में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों में शैक्षिक टेलीविजन से सीखने के कारण सीखने में क्षमता में भी कमी पाई गई है. फलस्वरूप छात्रों के कौशल विकास के लिए राज्य सरकार ने संयुक्त राष्ट्र 'समक शिक्षा' के माध्यम से चालू शैक्षणिक वर्ष के लिए बजट से 200 करोड़ आवंटित किए हैं.

ये भी पढ़ें - जेएनयू दीक्षांत समारोह : 470 से अधिक छात्रों को मिलेगी पीएचडी डिग्रियां

इसी के आधार पर सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक में पढ़ने वाले छात्रों के लिए पीपल्स स्कूल नाम से एक कार्यक्रम लागू किया जाना है, ताकि बच्चों के सीखने में लगने वाले समय को कम किया जा सके. इस कार्यक्रम के अंर्तगत प्रतिदिन डेढ़ घंटे तक सीखने की गतिविधियों को संचालित किया जाएगा.

फिलहाल राज्य के विल्लुपुरम, कांचीपुरम, कृष्णागिरी, नीलगिरी, कुड्डालोर, तंजावुर, त्रिची और डिंडीगुल के बाद अन्य जिलों में इसे लागू किया जाएगा. साथ ही स्कूल के पास ठीक से पढ़ाई नहीं करने वाले छात्रों को पढ़ाने के इच्छुक शिक्षकों के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन कराने की भी व्यवस्था होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details