पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को देश के कुछ हिस्सों विशेषकर दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुए दो समुदायों के बीच हालिया हिंसक झड़पों की कडी निंदा की और कहा कि लोगों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए. उन्होंने यह टिप्पणी पत्रकारों के सवालों के जवाब में की है. देश के कुछ हिस्सों में दो समुदायों के बीच हालिया झड़पों के मद्देनजर बिहार में पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है. बिहार में ऐसी घटना शायद ही देखने को मिले.
जनता दरबार में मुख्यमंत्री के जनसंपर्क कार्यक्रम के समापन के बाद कुमार ने कहा कि हमें एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना चाहिए. अप्रैल 16 यानी शनिवार शाम को जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाले गए जुलूस के दौरान दो समुदायों के सदस्यों के बीच झड़प शुरू हुई जो बाद में हिंसक रूप में तब्दील हो गई. हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है और दर्जनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है परंतु हालात अभी भी नॉर्मल नहीं हुए हैं. कई अन्य राज्यों में भी सांप्रदायिक झड़पें हुईं.