सूरत : गुजरात के सूरत शहर में नगर निकाय ने कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक न लेने वाले लोगों को सार्वजनिक स्थानों जैसे कि बगीचों, चिड़ियाघरों में जाने और शहर की बसों में यात्रा करने से रोक दिया है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
सूरत नगर निगम आयुक्त बी. पाणि ने बताया कि शहर में कम से कम 6.68 लाख लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक नहीं ली है जबकि उनकी दूसरी खुराक लेने का समय बीत चुका है.
उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों को सार्वजनिक बगीचों, पार्कों, चिड़ियाघरों, एक्वेरियम, विज्ञान केंद्रों आदि में प्रवेश तथा बीआरटीएस बसों का इस्तेमाल करने से रोका जाएगा. नया नियम 15 नवंबर (सोमवार) से लागू होगा.