दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री के टीका लगवाने से लोगों में भरोसा बढ़ेगा, टूटेगी हिचक : गुलेरिया - Aiims Director on Corona Vaccination

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह भारत बायोटेक द्वारा स्वदेश में निर्मित कोवैक्सीन टीके की पहली डोज ली. इस पर एम्स प्रमुख डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री के टीका लगवाने के बारे में एम्स को रविवार देर रात सूचना दी गई और उनके लिए कोई विशेष प्रबंध नहीं किए गए.

People
People

By

Published : Mar 1, 2021, 3:41 PM IST

Updated : Mar 1, 2021, 5:58 PM IST

नई दिल्ली :राष्ट्रीय राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के प्रमुख डॉ. रणदीप गुलेरिया ने सोमवार को कहा कि वरिष्ठ नागरिकों और अन्य बीमारियों से ग्रस्त 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है. इसके पहले ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीके की पहली डोज लेने से लोगों के मन में टीके के प्रति किसी भी तरह की हिचक दूर हो जानी चाहिए.

गुलेरिया ने कहा कि क्योंकि सोमवार (कामकाजी) का दिन था, इसलिए उन्होंने सुबह जल्दी टीका लगवाने का फैसला किया, जिससे अस्पताल आने वाले अन्य मरीजों को किसी तरह की असुविधा न हो. उन्होंने कहा कि पहले ही दिन प्रधानमंत्री के टीका लगवाने से आम लोगों में भरोसा जगेगा और टीके को लेकर किसी भी तरह की शंका और हिचकिचाहट दूर होगी. लोगों को टीका लगवाने के लिए आगे आना चाहिए और भारत को इस बीमारी से मुक्त करना चाहिए. गुलेरिया ने कहा कि पुडुचेरी की रहने वाली सिस्टर पी निवेदा को प्रधानमंत्री को टीका लगाने के 'हाईप्रोफाइल' काम के बारे में सुबह ही जानकारी दी गई.

एम्स निदेशक गुलेरिया का बयान

एम्स के निदेशक ने कहा कि मोदी को सुबह करीब साढ़े छह बजे टीका लगाया गया और उसके बाद तय प्रक्रिया के मुताबिक करीब आधे घंटे तक उन्हें निगरानी में रखा गया, जिसके बाद वह चले गए. गुलेरिया ने कहा कि 'टीका लगवाने के बाद वह ठीक हैं. टीका लगवाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'मैंने एम्स में कोविड-19 टीके की पहली डोज ली. कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने बहुत कम समय में असाधारण काम किया है.

यह भी पढ़ें-PM नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी वैक्सीन लगाकर विपक्ष के मुंह पर मारा तमाचा: भाजपा सांसद रवि किशन

उन्होंने कहा कि मैं उन सभी लोगों से कोरोना वायरस का टीका लगवाने की अपील करता हूं, जो इसके पात्र हैं. आइए, हम सब मिलकर भारत को कोविड-19 से मुक्त बनाएं. नर्स निवेदा ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि टीका लगवाने के बाद प्रधानमंत्री ने उनसे कहा कि 'लगा भी दिया, पता भी नहीं चला.' उन्होंने बताया कि वह गत तीन साल से एम्स में कार्यरत हैं और इस समय टीकाकरण केंद्र में सेवाएं दे रही हैं.

Last Updated : Mar 1, 2021, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details