उत्तरकाशीःपीएम नरेंद्र मोदी के हमशक्ल हरिद्वार के मंगलौर निवासी पीवी सिंह का वीडियो वायरल हो रहा है. पीवी सिंह गंगोत्री धाम में दर्शन के लिए पहुंचे हैं. उनको देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है. गंगोत्री धाम में उनके साथ लोगों ने फोटो भी खिंचवाई है. वहीं, गंगोत्री धाम में मां गंगा की पूजा अर्चना के बाद वह थिरकते भी नजर आ रहे हैं.
गंगोत्री मंदिर समिति के सह सचिव राजेश सेमवाल का कहना है कि उत्तराखंड के मंगलौर निवासी पीएम मोदी के हमशक्ल पीवी सिंह को गंगोत्री दर्शन के लिए कुछ दिन पहले पहुंचे थे. उन्होंने धाम में मां गंगा की पूजा अर्चना की और देश की सुख शांति की कामना की. उन्होंने बातचीत में कहा था कि पीएम मोदी और सीएम योगी एक सिक्के के दो पहलू हैं. उनके जुनून की मैं प्रशंसा करता हूं. वो जनता के लिए निस्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं. बता दें कि पीएम मोदी के एक ओर हम शक्ल हैं. उनका नाम अभिनंदन पाठक हैं जो यूपी के सहारनपुर के रहने वाले हैं.