नई दिल्ली : सरकार के तमाम दावों के बावजूद देश के अलग-अलग हिस्सों से ऑक्सीजन की किल्लत की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. दिल्ली के बवाना स्थित सालासर ऑक्सीजन प्लांट के बाहर भी सोमवार को सैकड़ों लोगों की भीड़ खाली ऑक्सीजन सिलेंडर लिए घंटों लाइन में खड़ी दिखी. परेशान लोगों का कहना था कि वह पिछले 24 घंटों से भी ज्यादा समय से प्लांट के बाहर इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है.
कोरोना महामारी के दूसरे दौर में लगातार बढ़ते संक्रमितों की संख्या के बीच ऑक्सीजन और जरूरी दवाइयों की किल्लत लगातार सामने आती रही है. दिल्ली में सरकार ने ऑक्सीजन प्लांटों पर अंकुश लगाते हुए उनका कोटा तय कर दिया है और उन्हें निर्देश जारी किए हैं कि वह पहले अस्पतालों को प्राथमिकता में रखें और आम लोगों को उसके बाद ही ऑक्सीजन वितरित करें, लेकिन प्लांट्स के बाहर आक्रोशित लोगों का कहना है कि जब वह अस्पताल में जाते हैं, तो वहां बेड उपलब्ध न होने का हवाला देकर वापस भेज दिया जाता है.
पढ़ें-भारत को एस्ट्राजेनेका टीके की 10 लाख खुराक देगा स्वीडन