दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जनता ने मोदी का करिश्मा देखकर वोट दिया, डिग्री देखकर नहीं: अजीत पवार - Ajit Pawar statement on PM Modi degree

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी की डिग्री को लेकर मुद्दा उठाया था, उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि देश का प्रधानमंत्री पढ़ा-लिखा होना चाहिए.

Etv Bharat Ajit Pawar
Etv Bharat राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजीत पवार

By

Published : Apr 4, 2023, 12:35 PM IST

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता अजीत पवार ने 2014 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करिश्मे को दिया और कहा कि देश में महंगाई तथा युवाओं के लिए रोजगार प्रधानमंत्री की शैक्षणिक डिग्री से ज्यादा महत्वपूर्ण मुद्दे हैं. पवार की टिप्पणी सहयोगी दल शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) से अलग है, जिसके नेता संजय राउत ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी को अपनी शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानकारी देनी चाहिए और उनकी डिग्री को संसद भवन के प्रवेश द्वार पर लगा देना चाहिए.

विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री की शैक्षणिक योग्यता का मुद्दा उठाए जाने के बारे में पूछे जाने पर पवार ने सोमवार को पत्रकारों से कहा, '2014 (के आम चुनाव) में क्या लोगों ने उनकी डिग्री देखकर उन्हें (मोदी को) वोट दिया था? 2014 में उन्होंने कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक ऐसा करिश्मा दिखाया जो भाजपा के पास नहीं था. इसका पूरा श्रेय नरेन्द्र मोदी साहब को दिया जाना चाहिए.' गुजरात उच्च न्यायालय ने पिछले सप्ताह केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के उस आदेश को रद्द कर दिया, जिसमें गुजरात विश्वविद्यालय को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए कहा गया था. अदालत ने केजरीवाल पर 25,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया था.

पवार ने कहा, 'वहां डिग्री का क्या काम है? अभी तक हमारे लोकतंत्र में संसद में बहुमत को अहम माना जाता है. 543 सीट (लोकसभा में) में जिसके पास बहुमत होता है, वह सरकार का प्रमुख बनता है. इसी तरह हमारे राज्य में जो (कुल 288 विधानसभा सीटों में से) 145-146 विधानसभा सीटें जीतता है, वह मुख्यमंत्री बनता है.' पवार ने कहा, 'वह (मोदी) नौ साल से देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. मैंने देखा है कि उनकी या अन्य मंत्री की (शैक्षणिक) डिग्री का मुद्दा उठाया गया. यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा नहीं है, लेकिन महंगाई और बेरोजगारी जरूरी मुद्दे हैं.'

पढ़ें:संसद और देश को पीएम की शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानकारी होनी चाहिए : राउत

उन्होंने कहा कि रसोई गैस सिलेंडर और अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ रही हैं. युवाओं के मुद्दों, राज्य के विभिन्न विभागों में 75,000 सीटें भरने की घोषणा, किसानों और मजदूरों के मुद्दों का जिक्र करते हुए पवार ने कहा कि कोई भी इस पर चर्चा नहीं करना चाहता. राकांपा के नेता ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि इस (मोदी की शैक्षणिक डिग्री) मुद्दे को महत्व दिया जाना चाहिए.'

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details