दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश के चार राज्यों में भारी बारिश से लोग परेशान - rain in india

देश के कई राज्य बारिश और बाढ़ की मार झेल रहे हैं. खासतौर से चार राज्य महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड सबसे अधिक प्रभावित बताया जा रहा है. महाराष्ट्र, गुजरात और एमपी में मूसलाधार बारिश जारी है.

weather forecast update today
देश के चार राज्यों में भारी बारिश से लोग परेशान

By

Published : Jul 14, 2022, 12:11 PM IST

नई दिल्ली/पालघर/ अहमदाबाद/ हैदराबाद :देश के कई राज्य बारिश और बाढ़ की मार झेल रहे हैं. खासतौर से चार राज्य महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड सबसे अधिक प्रभावित बताया जा रहा है. महाराष्ट्र, गुजरात और एमपी में मूसलाधार बारिश जारी है. उत्तराखंड में पहाड़ टूटने से लोग मुसीबत में हैं. महाराष्ट्र के नासिक में भी भारी बारिश की सूचना है. महाराष्ट्र से फिलहाल मौसम की आफत खत्म होने वाली नहीं है. मौसम विभाग ने आज भी बारिश का अनुमान जताया है.

राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सुबह मौसम उमस भरा रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में शहर में हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. आईएमडी के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 72 प्रतिशत रहा. आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि दिन में आमतौर पर बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश होने के आसार हैं. गुरुवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है.

तेलंगाना में आज और कल भारी बारिश होगी :मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तेलंगाना में गुरुवार और शुक्रवार को भारी से बहुत भारी बारिश होगी. शनिवार तक इसमें थोड़ी कमी रहने की उम्मीद है. मंगलवार सुबह 8.30 बजे से बुधवार सुबह 8.30 बजे तक सबसे ज्यादा बारिश (24 घंटे में) कुमुरांबिम जिले के जैनूर में 39.1 सेंटीमीटर के साथ दर्ज की गई. इस गांव में 49.6 सेमी बारिश दर्ज की गई क्योंकि 36 घंटे से रात 8.30 बजे तक लगातार बारिश होती रही. करीमनगर जिले के गुंडी में 42.2 सेमी और निर्मल जिले के पेम्बी में 39.1 सेमी.

तेलंगाना के इतिहास में सबसे ज्यादा बारिश, जनजीवन अस्त-व्यस्त :पिछले सौ साल से तेलंगाना के इतिहास में कभी नहीं देखी गई लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नदियां और नाले उफान पर हैं. यातायात ठप हो गया था. खेत जलमग्न होने और घर ढहने से लोग चिंतित हैं. निर्मल जिले के वाडयाल गांव में घर गिरने से येदुला चिन्नय्या (65) नाम के एक बुजुर्ग की मौत हो गई. पिछले तीन दिनों से राज्य में हो रही भारी बारिश का असर बुधवार को भी जारी रहा, जिससे निचले इलाके जलमग्न हो गए. जयशंकर भूपालपल्ली जिले का पालीमेला मंडल पांच दिनों से बाहरी दुनिया से कटा हुआ है. मुलुगु जिले के एथुरुनगरम से रामनगर जाने वाली सड़क जलमग्न हो गई है और यातायात ठप हो गया. मंगपेट, वाजेदु, वेंकटपुरम और अन्य मंडलों में, आदिवासी गांवों में यातायात ठप हो गया. राज्य भर में हजारों एकड़ फसल के डूब जाने से किसान चिंतित हैं.

ओडिशा के विभिन्न जिलों में 5 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना : भारतीय मौसम विभाग ने ओडिशा के विभिन्न जिलों में 5 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है. जिसके मद्देनजर मौसम विभाग ने राज्य के 9 जिलों में ऑरेंज एवं 12 जिलों में येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है. प्रदेश के कालाहंड़ी जिला में सर्वाधिक बारिश 171.4 मिलीमीटर दर्ज किया गया है. विभाग ने बताया कि अत्याधिक भारी बारिश के कारण बाढ़ के साथ पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन होने की संभावना है.

पढ़ें: गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में बारिश संबंधित हादसों में एक दिन में 18 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में उफान पर बह रही नदी से 10 कर्मियों को बचाया गया : महाराष्ट्र में यहां उफान पर बह रही वैतरणा नदी में फंसे एक निर्माण कंपनी के 10 कर्मियों को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने गुरुवार को बचाया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे के काम में लगे ‘जीएम इंफ्रास्ट्रक्चर’ के कर्मी अपने काम के सिलसिले में एक नौका से नदी में गए थे. लेकिन पालघर जिले में भारी बारिश के बाद बुधवार को जल स्तर बढ़ने के कारण वे बहाडोली में फंस गए. इसके बाद एनडीआरएफ के एक दल को बुलाया गया और उन्हें बचाने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था भी की गयी. पालघर के जिलाधिकारी डॉ. माणिक गुरसाल ने कहा कि जल स्तर कम होने पर एनडीआरएफ दल ने एक नौका का इस्तेमाल कर सभी 10 कर्मियों को बचा लिया. बचाव अभियान गुरुवार को तड़के तक चलता रहा. बचाव अभियान की निगरानी कर रहे जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कर्मी सुरक्षित हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पालघर जिले में शुक्रवार तक भारी बारिश का अनुमान जताया है.

पढ़ें: असम में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 190 हुई, नए इलाके हुए जलमग्न

गुजरात में भारी बारिश से निवासियों को लाखों का नुकसान : गुजरात में मानसून की शुरुआत के बाद से भारी बारिश हो रही है और अहमदाबाद सहित राज्य के कई हिस्सों में बारिश ने कहर बरपा रखा है. यहां एक ही दिन में 500 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई. जलजमाव और बारिश के कारण लोगों को लाखों-करोड़ों का नुकसान हुआ है और वे या तो सरकार को दोष दे रहे हैं या सरकार से कुछ सहायता की उम्मीद कर रहे हैं. अहमदाबाद में एक बिजली की दुकान के मालिक प्रदीप कनौजिया ने आईएएनएस को बताया कि भारी बारिश के बाद उनकी दुकान पानी में डूब गई. कनौजिया के अनुसार, परिसर की चारदीवारी के बाहर भीषण जलभराव था, जहां उनकी और नौ अन्य दुकानें स्थित हैं. दीवार ढह गई और सारा पानी परिसर में पहुंच गया, जिससे दुकानें जलमग्न हो गईं. उन्होंने विस्तार से बताया कि मेरी एक छोटी सी दुकान है, इसलिए मेरे पास किसी भी तरह का बीमा नहीं है. मेरी दुकान 24 घंटे से अधिक समय तक पानी में डूबी रही. उस समय कोई अधिकारी हमसे मिलने नहीं आया या उन्होंने हमारी मदद नहीं की.

पढ़ें: मुंबई और गुजरात के साथ देश के कई राज्यों में भारी बारिश के आसार

कोर मॉनसून जोन में भारी बारिश जारी रहेगी:मॉनसून सक्रिय है और अपने सामान्य से दक्षिण की स्थिति में बनी हुई है, गुरुवार को गुजरात, महाराष्ट्र के पश्चिमी घाट क्षेत्रों, कोंकण और गोवा में बहुत भारी से बेहद भारी वर्षा होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि एक अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिण तटीय ओडिशा और पड़ोस में स्थित है, जिसमें संबंधित चक्रवाती परिसंचरण ऊपरी क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है. मानसून की ट्रफ सक्रिय है और अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में है.

पश्चिम मध्य प्रदेश और तेलंगाना में गुरुवार को, पूर्वी मध्य प्रदेश में रविवार को, विदर्भ में गुरुवार और रविवार को, छत्तीसगढ़ में सप्ताहांत में, शनिवार तक ओडिशा, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात क्षेत्र में शुक्रवार को बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. गुजरात, महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, कोंकण और गोवा में गुरुवार को और सौराष्ट्र और कच्छ में शुक्रवार तक अत्यधिक भारी वर्षा के साथ पृथक भारी से बहुत वर्षा होने की संभावना है. यह बताते हुए कि अगले पांच दिनों के दौरान जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में और पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में गरज के साथ छिटपुट / मध्यम वर्षा होने की संभावना है. अगले तीन दिनों के दौरान, आईएमडी बुलेटिन में कहा गया है कि इसके बाद इसमें कमी आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details