नई दिल्ली:लोकसभा में गुरुवार को भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली को अपशब्द कहे थे. इसका वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें दिख रहा है कि जब बिधूड़ी अपशब्द भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे तो कथित तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन हंस रहे थे. इस पर लोगों ने बिधूड़ी के साथ-साथ उनकी भी जमकर खिंचाई की. इस पर दोपहर में हर्षवर्धन ने सफाई दी है. हालांकि, इस पर भी यूजर भड़क गए.
सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट: हर्षवर्धन ने अपनी सफाई में लिखा है, "मैं चांदनी चौक के प्रतिष्ठित निर्वाचन क्षेत्र से सांसद के रूप में जीत हासिल करके बहुत खुश हूं. यदि सभी समुदायों ने मेरा समर्थन नहीं किया होता तो ऐसा कभी नहीं हो पाता. मैं दुखी और अपमानित महसूस कर रहा हूं कि निहित स्वार्थ वाले कुछ लोगों ने इसमें मेरा नाम घसीटा है.' हालांकि मैं निस्संदेह एक-दूसरे पर फेंके जा रहे शब्दों की बाजीगरी का गवाह था जो वास्तव में पूरा सदन था, मामले की सच्चाई यह है कि जो अराजकता थी, उसमें मैं स्पष्ट रूप से नहीं सुन सका कि क्या कहा जा रहा था. मैं जीवन में हमेशा अपने सिद्धांतों पर कायम रहा हूं."
हर्षवर्धन की सोशल मीडिया पर कड़ी निंदा:आफाक अतहर सोनू नाम के यूजर ने ट्विटर पर लिखा,"आप आनंदित तो बहुत हो रहे थे, वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है. आप अपने सांसद को रोक तो सकते थे. ये क्या संदेश दिया जा रहा है.. संसद से सर... इस सांसद को संसद मे रहने का कोई मौलिक अधिकार नहीं है".
सुधीर झा नाम यूजर ने लिखा,"बस कीजिए, अब हिंदी अंग्रेजी में इतनी सफाई भी मत दीजिए, ये पब्लिक सब जानती है. बस इतना ही बोल देते कि अनजाने में गलती हुई है तो समझ आ जाता. लेकिन, जनता को बहलान जो है वीडियो में सब दिख रहा है, और सब जानते है कि प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नहीं होती."