हैदराबाद : मुंबई की पहचान मरीन ड्राइव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर में लोगों की बड़ी भीड़ दिखाई दे रही है. यही नहीं मरीन ड्राइव के किनारे जमघट लगा हुआ है. यह एक महज तस्वीर नहीं है, बल्कि यह बताती है कि लोग अब कोरोना से बेखौफ हो गए हैं. कोरोना की पाबंदियों में ढील मिलते ही वीकेंड पर लोग मरीन ड्राइव की ओर सैर पर पहुंच गए. लेकिन वे यह भूल गए कि कोरोना अभी गया नहीं है.
बता दें कि केरल से कोरोना संक्रमण के डराने वाले आंकड़े सामने आए हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 31,445 कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, महाराष्ट्र में 6 दिनों बाद कोविड-19 के नए मामले पांच हजार को पार कर गए. 215 मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हुई है. वहीं केरल का पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 19.03 परसेंट हो गया है.
बता दें कि मुंबई में रहने वाले लोगों के लिए मरीन ड्राइव एक प्रमुख जगहों में से एक है. जब भी लोगों को मौका मिलता है तो लोग यहां समुंद्र को निहारने चले आते हैं. लेकिन जिस तरह की तस्वीर सामने आ रही है वह यह बताती है कि मुंबई के लोग बेपरवाह भी हो गए हैं. क्योंकि तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है और लोगों द्वारा कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाने का सिलसिला चलता ही जा रहा है.