दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केसीआर बोले, लोगों को 2024 में भाजपा मुक्त भारत बनाने का संकल्प लेना चाहिए

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने केंद्र में बीजेपी की सरकार पर बड़ा हमला बोला है. केसीआर ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि लोगों को 2024 में बीजेपी मुक्त भारत बनाने का संकल्प लेना चाहिये.

People should take pledge to make 'BJP- mukt Bharat' in 2024: KCREtv Bharat
केसीआर बोले, लोगों को 2024 में भाजपा मुक्त भारत बनाने का संकल्प लेना चाहिएEtv Bharat

By

Published : Aug 30, 2022, 8:27 AM IST

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सोमवार को केंद्र की राजग सरकार पर तंज कसते हुये कहा कि लोगों को 2024 में भारतीय जनता पार्टी मुक्त भारत बनाने का संकल्प लेना चाहिये . इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय स्तर पर भविष्य में किसानों की सरकार आयेगी. राजधानी से 165 किलोमीटर दूर पेडापल्ली में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुये केसीआर के नाम से लोकप्रिय के.

चंद्रशेखर राव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'गोलमाल पीएम' करार दिया . केसीआर ने कहा कि वह (प्रधानमंत्री) और केंद्र जो कुछ भी कहता है वह सफेद झूठ होता है. उन्होंने कहा, 'हम सबको संकल्प लेना चाहिये और 2024 में भाजपा मुक्त भारत बनाने के लिये तैयार रहना चाहिये . हम लोगों को इस नारे के साथ आगे बढ़ना चाहिये . तभी हम देश को बचा सकते हैं, नहीं तो देश को बचाने का दूसरा कोई रास्ता नही है.'

उधर, भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष बी संजय कुमार पर हमला बोलते हुये राव ने कहा कि कुछ ऐसे 'संन्यासी' हैं जो तेलंगाना के स्वाभिमान को गिरवी रख कर खड़ाऊं उठाने के लिये तैयार हैं. केसीआर हाल ही में सामने आये उस वीडियो का हवाला दे रहे थे जिसमें प्रदेश भाजपा प्रमुख को कथित रूप से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जूते लेकर आते हुये दिखाया गया था, जब शाह एक मंदिर में दर्शन के लिये गये थे.

ये भी पढ़ें- मानव तस्करी के मामलों में तेलंगाना सबसे आगे, महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर

उन्होंने सवाल किया, 'क्या हमें उन चोरों का दास हो जाना चाहिये जो दिल्ली से आये हैं.' उन्होंने मोदी पर हमला करते हुये कहा कि वह 'गुजरात मॉडल' का सब्जबाग दिखा कर प्रधानमंत्री बन गये, लेकिन असल में इस पश्चिमी प्रदेश में जहरीली शराब निर्बाध रूप से मिल रही है, जहां इस पर रोक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details