नूंह: हरियाणा के नूंह में पुलिस हिरासत में युवक की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ. मामला नूंह जिले के जमालगढ़ गांव का है. पुलिस पर आरोप है कि पुलिस ने गांव के एक युवक की पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. युवकी की मौत के बाद परिजनों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की. परिजनों ने पुलिस पीसीआर को भी आग के हवाले कर दिया.
सवालों में पुलिस
पुलिस ने जुनैद नाम के युवक को करीब 12 दिन पहले किसी मुकदमे के सिलसिले में उस वक्त हिसारत में लिया था. जब वो अपने दोस्तों के साथ बारात से वापस अपने गांव लौट रहा था. इसके साथ ही पुलिस ने गांव के पांच अन्य युवकों को भी उठाया था. क्राइम सेल फरीदाबाद पुलिस (Crime cell Faridabad Police) पर आरोप है कि पुलिस ने जुनैद नाम के युवक की बेरहमी से पिटाई की. आरोप है कि युवक को छोड़ने की एवज में पुलिस ने मोटी रकम लेने की डिमांड की थी. आरोप है कि जुनैद को छोड़ने के एवज में पुलिस ने 70 हजार रुपये लिए थे. पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनके पास क्राइम सेल फरीदाबाद के एसआई राजेश कुमार से बातचीत के भी सबूत हैं. जिसमें वो खुलेआम रिश्वत मांग रहा है. इतना ही नहीं उसने रुपए नहीं देने की सूरत में नाजायज मुकदमों में फंसाने की धमकी भी दी है.
क्या कहते हैं परिजन ?
परिजनों का कहना है कि 31 मई को जुनैद और उसके दोस्त बारात से नूंह लौट रहे थे. जहां से फरीदाबाद पुलिस ने उन्हें चोरी और ऑनलाइन ठगी के शक पर हिरासत में लिया. पुलिस का आरोप है कि पुलिस ने जुनैद की बेरहमी से पिटाई की. जिसकी वजह से जुनैद की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि अभी जुनैद के दो सगे भाई इरशाद और आजाद पुलिस की हिसारत में हैं. उन्हें भी पुलिस जबरदस्ती उठाकर ले गई थी.
खबर लिखे जाने तक अभी तक मामले में ना तो एफआईआर हुई है और ना ही डेड बॉडी का पोस्टमार्टम हुआ है. परिजनों का आरोप है कि फरीदाबाद पुलिस बिना किसी वजह से जुनैद और उसके साथियों को उठाकर ले गई थी. जिसके बाद पुलिस ने जुनैद के साथ बेरहमी से मारपीट की. परिजनों का आरोप की 70 हजार रुपये की रिश्वत देकर वो जुनैद को छुड़वाकर लाए. जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ती चली गई और उसकी मौत हो गई.