दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर को लंबे समय तक निर्वाचित सरकार से वंचित नहीं रखा जा सकता : आजाद

जम्मू कश्मीर में डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद (DPAP chief Ghulam Nabi Azad) ने कहा कि लोगों को चुनी हुई सरकार से लंबे समय तक वंचित रखना अलोकतांत्रिक है.

DPAP chief Ghulam Nabi Azad
गुलाम नबी आजाद

By

Published : Apr 30, 2023, 6:42 PM IST

श्रीनगर : डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद (DPAP chief Ghulam Nabi Azad) ने रविवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में अब समय आ गया है कि यहां विधानसभा चुनाव हों और लोगों को एक चुनी हुई सरकार से लंबे समय तक वंचित रखना अलोकतांत्रिक है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डीपीएपी एक ऐसी पार्टी है जो लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास करती है और यह सुनिश्चित करेगी कि सत्ता में आने पर समाज के कमजोर वर्गों के लोगों के लाभ के लिए जन-समर्थक पहल शुरू की जाएं.

उन्होंने बांदीपोरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, अगर डीपीएपी सत्ता में आती है तो हम यह सुनिश्चित करेंगे कि गरीबों को मुफ्त बिजली और अन्य लाभ दिए जाएं ताकि उनके बजट पर बोझ न पड़े.

उन्होंने कहा कि 'हम पर्यटन, कृषि और बागवानी सहित विभिन्न क्षेत्रों में आर्थिक अवसर पैदा करने के लिए भी काम करेंगे ताकि आम लोग आर्थिक रूप से मजबूत हों.'

आजाद ने कहा कि जब वह जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने बांदीपोरा को जिला का दर्जा दिया, अस्पताल, कॉलेज खोले और लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए सड़कों का एक लंबा नेटवर्क तैयार किया. हालांकि उन्होंने कहा कि तब से एक लंबा समय हो गया है और जिले में विकास अब रुक गया है और बाद की सरकारों ने जिले की बढ़ती ढांचागत जरूरतों की अनदेखी की है.

आजाद ने कहा कि दूसरे लोगों की तरह वह झूठे वादे नहीं करेंगे और लोगों को अंधेरे में नहीं रखेंगे. उन्होंने कहा, 'मैं वादे करूंगा और उन्हें पूरा करूंगा, जबकि ज्यादातर राजनेता आपसे मिलने आते हैं और कई वादे करते हैं, जिन्हें पूरा नहीं करते.'

पढ़ें-Ghulam Nabi Azad : आत्मकथा में बोले गुलाम नबी आजाद, 'चाटुकारिता से कांग्रेस हो रही तबाह, फिर भी नहीं खोलूंगा राज'

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details