ठाणे (महाराष्ट्र) : बंबई उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए ए सैयद ने रविवार को कहा कि दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को मुख्यधारा में लाया जाना चाहिए तथा उन्हें सड़क, पानी, शिक्षा और चिकित्सा सहित बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए.
न्यायमूर्ति सैयद ठाणे जिले के शाहपुर में जिलाधिकारी कार्यालय, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक दिवसीय विधिक सेवा शिविर के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे.
उन्होंने कहा, 'दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को सड़क, पानी, शिक्षा और चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए. उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाया जाना चाहिए.' उन्होंने सरकार के विभिन्न विभागों से यह सुनिश्चित करने को भी कहा कि नागरिकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिले.