दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को मुख्यधारा में लाया जाना चाहिए : बंबई हाई काेर्ट - People living in remote areas should be brought into mainstream

बंबई उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को लेकर विशेष टिप्पणी की है. उन्हाेंने कहा कि उनलाेगाें काे बेहतर बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए.

दूरदराज
दूरदराज

By

Published : Oct 17, 2021, 9:59 PM IST

ठाणे (महाराष्ट्र) : बंबई उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए ए सैयद ने रविवार को कहा कि दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को मुख्यधारा में लाया जाना चाहिए तथा उन्हें सड़क, पानी, शिक्षा और चिकित्सा सहित बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए.

न्यायमूर्ति सैयद ठाणे जिले के शाहपुर में जिलाधिकारी कार्यालय, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक दिवसीय विधिक सेवा शिविर के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे.

उन्होंने कहा, 'दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को सड़क, पानी, शिक्षा और चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए. उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाया जाना चाहिए.' उन्होंने सरकार के विभिन्न विभागों से यह सुनिश्चित करने को भी कहा कि नागरिकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिले.

उन्होंने कहा कि लोगों को सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिले में आयोजित किए जा रहे कानूनी सेवा शिविर दूरदराज के क्षेत्रों में लोगों को अपने कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक बनाने में मदद करेंगे.

पढ़ें :संविधान में विश्वास करती है भाजपा : सपा विधायक नितिन

इस मौके पर ठाणे के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल एल पानसरे, जिला न्यायाधीश एन के ब्रह्मे, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दिनेश खुराना और जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर भी मौजूद थे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details