बेंगलुरु : कोरोना वायरस की दूसरी लहर से निपटने के लिए कर्नाटक में 14 दिनों के लिए कोविड कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई है. कर्फ्यू मंगलवार रात नौ बजे से शुरू होगा.
वहीं इसकी घोषणा के बाद से बेंगलुरु के बस और रेलवे स्टेशनों पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी है. लोग बेंगलुरु छोड़कर अपने गृहनगर की ओर जाना चाह रहे हैं.
बेंगलुरु छोड़कर अपने गृहनगर जा रहे लोग नतीजतन, केएसआरटीसी बसों की अप्रत्याशित मांग है. यह उम्मीद की गई थी कि केएसआरटीसी बसों के लिए यात्रियों की संख्या पिछले हफ्तों में परिवहन हड़ताल के कारण बहुत कम हो जाएगी, लेकिन इस घोषणा के बाद से इनकी मांग बढ़ गई है.
पढ़ें- कर्नाटक में 14 दिनों का कोविड कर्फ्यू
चिक्कमगलुरु, मंगलुरु, शिवमोग्गा, मदिकेरी और तिरुपति जाने वाली बसें 100% तक भरी हुई थीं. मैसूरु, शिवमोग्गा और दावणगेरे में अतिरिक्त बसें चल रही हैं क्योंकि इन मार्गों पर अतिरिक्त मांग है.