दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

House Collapse: पुंछ में मकान गिरने से 24 से ज्यादा लोग घायल - House collapses due to land subsidence in Kashmir

पुंछ के सीमावर्ती जिले के खानतार गांव में एक मकान की छत गिरने से कम से कम 24 लोग घायल हो गए. घायलों में ज्यादातर महिलाएं हैं. हादसे के तुरंत बाद घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पुंछ ले जाया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 13, 2023, 10:15 PM IST

Updated : Apr 14, 2023, 11:43 AM IST

पुंछ में मकान गिरने से दो दर्जन लोग घायल

पुंछ: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के खनेतर गांव में एक मकान की छत गिरने से कम से कम 24 लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पुंछ में भर्ती कराया गया. हादसे में दो दर्जन महिला-पुरुष घायल हो गए. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुंछ के खनेतर जिले में जाकिर हुसैन शाह के घर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए लोग जमा हुए थे. उन्होंने कहा कि लोगों के जमा होने से घर की छत गिर गई, जिससे कम से कम दो दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल पुंछ ले जाया गया.

इस संबंध में पुंछ के थानाध्यक्ष रंजीत राय ने बताया कि स्थानीय व्यक्ति जाकिर हुसैन शाह के घर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा थे. उन्होंने बताया कि हादसे में करीब 24 लोग घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि घायलों की संख्या बढ़ सकती है. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पुंछ में रेफर कर दिया गया है.

गौरतलब हो कि पुंछ के डोकडी इलाके में कुछ दिन पहले भारी बारिश के दौरान एक रिहायशी मकान ढह गया था. इस हादसे में 15 भेड़-बकरियों की मौत हो गई है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारी बारिश के कारण खादिम हुसैन का कच्चा मकान जमीन पर गिर गया, लेकिन उसमें रहने वाले लोग चमत्कारिक ढंग से बच निकलने में सफल रहे. उनके मुताबिक भारी बारिश के कारण जमीन धंसने से मकान ढह गया.

यह भी पढ़ें:एनसीईआरटी ने 11वीं कक्षा की पाठ्यपुस्तक से स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद का उल्लेख हटाया

Last Updated : Apr 14, 2023, 11:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details