गांधीनगर :लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस अध्यक्ष सभी पार्टी को एकजुट कर रहे है. अब आम आदमी पार्टी भी विपक्ष में शामिल हो गई है. ऐसे में भाजपा ने जिस राज्य में कांग्रेस या गैर भाजपा की सरकार है, वहां भरोसेमंद नेताओं को प्रभारी नियुक्त किया है. पंजाब के प्रभारी और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Punjab incharge Vijay Rupani) ने कहा कि भाजपा पंजाब में अकेले दम पर लोकसभा चुनाव जीतेगी.
विजय रूपाणी ने ईटीवी भारत के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि 'मैंने पंजाब के विभिन्न इलाकों का दौरा किया है और कई बैठकों में हिस्सा लिया. मैं जालंधर चुनाव के दौरान एक महीने तक पंजाब में रहा था. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे पंजाब की जिम्मेदारी दी गई है.'
उन्होंने कहा कि 'जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ता के तौर पर दिल्ली में थे तो उन्हें भी पहले पंजाब की जिम्मेदारी दी गई थी और अब मुझे भी पंजाब की जिम्मेदारी दी गई है. मैं नरेंद्र मोदी की राह पर चलते हुए यह जिम्मेदारी ले रहा हूं. पंजाब देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण क्षेत्र है,मैं अपनी सारी शक्ति यहीं लगा रहा हूं.'
पंजाब प्रभारी विजय रूपाणी ने कहा कि पंजाब की जनता ने सरकार बनाने में एक विशेष प्रयोग किया है. पंजाब में आप की सरकार बनने से पंजाब की जनता दुखी है. 1984 के दंगों में कांग्रेस सरकार ने सिख समुदाय के कई लोगों को पीटा था. उसके बाद अकाली दल ने भी सरकार बनाई, जिसमें भाजपा छोटे भाई की भूमिका में थी. बाद में पंजाब की जनता ने सरकार बनाने में बड़ा बदलाव किया और आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई, इसलिए अब पंजाब के लोग आम आदमी पार्टी से बेहद नाराज हैं.