दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में आई डीजल की बाढ़, डिब्बे लेकर दौड़े लोग

कर्णप्रयाग में आज सुबह डीजल की बाढ़ आ गई. बदरीनाथ हाईवे पर अचानक आई डीजल की बाढ़ देखकर लोग भौचक्के रह गए. जब बात समझ में आई तो जिसको जो बर्तन मिला वो लेकर आ गया. इस दौरान लोग जी भरकर डीजल भर ले गए. दरअसल, पेट्रोल पंप से डीजल लीक हो गया था, जिसके बाद डीजल भरने के लिए एकाएक भीड़ लगा गई.

उत्तराखंड
उत्तराखंड

By

Published : Aug 2, 2021, 5:12 PM IST

चमोली :कर्णप्रयाग (Karnprayag) में बदरीनाथ हाईवे (Badrinath Highway) से लगे स्टेट बैंक (State Bank) के पास बाजार में आज सुबह अफरा-तफरी मच गई. दरअसल, एकाएक चट्टान के अंदर से डीजल (diesel started flowing) बहने लगा. डीजल बहता देख स्थानीय लोग और वाहन चालक डिब्बे लेकर भरने पहुंच गए.

दरअसल, कर्णप्रयाग के मुख्य बाजार स्थित पेट्रोल पंप का डीजल टैंक लीक हो गया. इससे पेट्रोल पंप के पास की एक चट्टान से डीजल बहने लगा. डीजल बहता हुआ बदरीनाथ हाईवे पर आ गया था. डीजल बहता देख अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद लोग डिब्बे समेत जो मिला वो लेकर वहां पहुंच गए. इस बीच मौजूद वाहन चालक भी फ्री के बहते डीजल को भरते दिखे.

कर्णप्रयाग में डीजल भरते लोग.

बता दें कि सुबह करीब नौ बजे कर्णप्रयाग नगर के पेट्रोल पंप पर अचानक से डीजल टैंक लीक होने लगा. इससे पेट्रोल पंप के निचले हिस्से में भारी मात्रा में डीजल बदरीनाथ हाईवे पर बहने लगा. आसपास के लोगों ने पेट्रोल पंप के पास की एक चट्टान से कुछ बहते देखा. जिज्ञासावश लोग नजदीक गये. नजदीक जाने से डीजल की गंध आने लगी.

पढ़ें-Ground Report: खेतों तक नहीं पहुंचा यमुना का पानी, बारिश ने की फसल खराब

इसके बाद आसपास रहने वाले लोग और वहां से गुजरते वाहन चालक बहते डीजल को डिब्बों में भरने लगे. मामले की सूचना तत्काल पेट्रोल पंप संचालक को दी गई. तब तक कई हजार लीटर डीजल नाली और सड़क पर बह चुका था. चट्टान से डीजल बहता देख लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस बीच लोगों इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो काफी देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details