सारण (बिहार) :इसे अंधविश्वास कहिए या पुलिस की लापरवाही कि लोग चोर पकड़ने के लिए पुलिस की मदद नहीं बल्कि तांत्रिक का सहारा (People Trust Tantric To Catch Thief In bihar) ले रहे हैं. दरअसल, बिहार के सारण जिले में (Theft In Mubarakpur Village Chapra) में तीन दिन पहले दो घरों से लगभग पांच लाख नकद और जेवरात की चोरी हुई थी. पीड़ितों ने जिले के गरखा थाने में शिकायत की. लेकिन पुलिस ने मामले में लापरवाही की, जिसके बाद शिकायतकर्ताओं ने तांत्रिक का सहारा लिया.
जानकारी के मुताबिक, गरखा थानांतगर्त मुबारकपुर गांव में दो घरों में चोरी हुई थी, जिसकी शिकायत घर के मालिकों ने थाने की. लेकिन पुलिस ने मामले में कोई गंभीरता नहीं दिखाई. पुलिस के रवैये से नाराज पीड़ितों ने तांत्रिक का सहारा लिया. तांत्रिक भी ऐसा-वैसा नहीं बल्कि कटोरे से चोर को पकड़वाने वाला निकला. तांत्रिक जिस घर में चोरी होती है, वहां जाकर कटोरा रखकर उसे चलाता है. लोगों का मानना है कि कटोरा चोर के नक्शे कदम पर चलता है और चोर तक पहुंचाता है.