दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कुशीनगर: नारायणी नदी में पलटी नाव, तीन की मौत - boat capsized is kushinagar

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बुधवार को नारायणी नदी में नाव पलट जाने से 3 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

narayani river kushinagar
कुशीनगर नाव हादसा

By

Published : Apr 13, 2022, 3:52 PM IST

कुशीनगर: कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र से होकर बहने वाली नारायणी नदी में नाव पलट गई. स्थानीय लोगों ने 7 लोगों की जान बचाई, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई. काफी तलाश के बाद तीनों शवों को नदी से बाहर निकाला गया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने का निर्देश दिया है.

नारायणी नदी में पलटी नाव

इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद कुशीनगर में नारायणी नदी में हुए नाव हादसे को लेकर जिला प्रशासन को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य करने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने दुर्घटना में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.

यह भी पढ़ें-देवघर का रोपवे हादसा : बचाई गई 60 लोगों की जान, जानिए कब क्या हुआ ?

4-4 लाख रुपए देने का एलान -घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे खड्डा विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक विवेकानंद पांडे ने बताया कि 7 लोग सुरक्षित हैं, जबकि 3 लोगों की मौत हो गई है. इस दुख की घड़ी में हम उनके साथ हैं. उन्होंने यह भी बताया कि, मृतकों के परिवार को आपदा राहत और बचाव कोष से 4-4 लाख रुपये की मदद दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details