नई दिल्ली : संसद को गुरुवार को सूचित किया गया कि कैलेंडर वर्ष 2020 के दौरान एक्सप्रेसवे समेत राष्ट्रीय राजमार्गों पर सड़क हादसों (Road Accidents on National Highways) में कुल 47,984 लोगों की मौत हुई है. यानि हर रोज सड़क हादसे में 131 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.
लोकसभा में एक लिखित उत्तर में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Minister of Road Transport and Highways) ने कहा कि 2019 में एक्सप्रेसवे सहित राष्ट्रीय राजमार्गों पर सड़क दुर्घटनाओं (road accidents on National Highways) के कारण 53,872 लोगों की मौत हुई है. यानि हर रोज करीब 147 लोग सड़क दुर्घटना में मारे गए हैं.
गडकरी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों ( National Highways) पर दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण वाहन डिजाइन और स्थिति, सड़क इंजीनियरिंग, अधिक गति, शराब और नशीली दवाओं का सेवन, गलत दिशा में गाड़ी चलाना, लाल बत्ती कूदना, मोबाइल फोन का उपयोग आदि हैं.