कोरबा:जिले के पोंडी उपरोड़ा नेशनल हाईवे 130 पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. तड़के सुबह 4 बजे की घटना बताई जा रही है. रायपुर से सीतापुर जा रही तेज रफ्तार मेट्रो बस CG 04 MM3195 मड़ई के पास खड़े ट्रेलर से टकरा गई जिसमें एक बच्चे सहित 7 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 4 पुरुष, 2 महिला और एक बच्चा है. हादसे में 12 यात्री घायल हुए हैं. जिनमें कुछ यात्री गंभीर घायल है. Road accident on Pondi Uporda National Highway
एक्सीडेंट में मृत व्यक्तियों में से अभी तक 4 मृतकों की पहचान हुई है. जिनके नाम इस प्रकार है. बाकी मृतकों की पहचान की जा रही है.
- उषा देवी लकड़ा उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम घोंसी पंडरीपानी थाना सीतापुर
- रिलायंस लकड़ा उम्र 5 वर्ष ग्राम घोसी पंडरीपानी थाना सीतापुर
- अजय वरदान लकड़ा उम्र 40 वर्ष ग्राम सरनाडांड चिडापारा थाना सीतापुर
- रोहित सिंह उम्र 30 वर्ष ग्राम लमगांव थाना लुण्ड्रा
हाईवे पेट्रोलिंग की टीम मौके पर मौजूद है. संजीवनी 112 एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. 6 लोगों के शव पोड़ी उपरोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखे गए हैं. मृतकों के कुछ परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं.
कोरबा में भीषण सड़क हादसा कोरबा में भीषण सड़क हादसा बस के उड़े परखच्चे :बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसके बाई तरफ के परखच्चे उड़ गए हैं. ट्रेलर से रगड़ाते हुए बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है. कटघोरा से अंबिकापुर तक बनी नेशनल हाईवे 130 पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है. यह सड़क हादसे और मौत के लिए कुख्यात है. road accident in Korba
बेमेतरा में सरपंच और उनके पति की सड़क हादसे में मौत, बीच सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन
यात्रियों ने दी एक्सीडेंट की जानकारी :भीषण सड़क हादसे के बाद इसकी सूचना आसपास के क्षेत्र में फैल गई. बस में सवार कुछ यात्रियों ने मदद के लिए फोन मिलाया. जिसके बाद सुबह से ही राहत और बचाव कार्य जारी है. बस को बांगो थाने में लाकर खड़ा किया गया है. जबकि ट्रेलर मौके पर ही मौजूद है. कुछ घायलों और मृतकों के परिजन पोड़ी उपरोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच चुके हैं. खबर है कि घायल और मृतक अंबिकापुर के सीतापुर निवासी है.
हाल ही में एक और बस टकराई थी खड़े ट्रेलर से :बीते हफ्ते इसी सड़क पर एक और सवारी बस ठीक इसी अंदाज में ट्रेलर से टकरा गई थी. लेकिन उस हादसे में किसी की मौत नहीं हई थी. सिर्फ 6 लोग घायल हुए थे, रात के अंधेरे में अक्सर भारी-भरकम ट्रकों को सड़क किनारे खड़ा करना दुर्घटना का बड़ा कारण बन रहा है.