दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश : जहरीली शराब पीने से पांच की मौत, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड - दो सिपाही सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के जीतगढ़ी गांव में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों की हालत गंभीर है. उनका इलाज चल रहा है. पुलिस अधिकारी ने चौकी प्रभारी और दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया.

जहरीली शराब
जहरीली शराब

By

Published : Jan 8, 2021, 11:37 AM IST

Updated : Jan 8, 2021, 12:29 PM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश में फिर जहरीली शराब पीने से मौत का मामला सामने आया है. बुलंदशहर के जीतगढ़ी गांव में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों की हालत गंभीर है. उनका इलाज चल रहा है. पुलिस अधिकारी ने चौकी प्रभारी और दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही डीएम और एसएसपी जीतगढ़ी गांव पहुंचे. ग्रामीणों ने शराब माफियाओं और पुलिस के बीच साठगांठ का आरोप लगाया, जिस पर पुलिस अधिकारी ने जीतगढ़ी चौकी प्रभारी और दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया.

जहरीली शराब

सिकंदराबाद क्षेत्र में पिछले कई दिनों से अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी. क्षेत्रवासियों ने शराब माफियाओं की पुलिस से सांठगांठ का आरोप लगाया है. शुक्रवार को जहरीली शराब पीने से कई लोगों की हालत बिगड़ गई, जिनमें पांच लोगों ने दम तोड़ दिया. वहीं कई लोगों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. जहरीली शराब पीने से हुई मौत की खबर लगते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर प्रशासनिक अमला और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.

पढ़ें : जहरीली शराब बनाने और बेचने वाले सात माफियाओं पर इनाम घोषित

बता दें कि इसके पहले प्रयागराज और लखनऊ में जहरीली शराब पीने से कई लोगों ने अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद शराब माफिया प्रदेश के कई जिलों में सक्रिय हैं और फिर इस तरह से मौत का मामला सामने आ रहा है.

Last Updated : Jan 8, 2021, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details