दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल, महाराष्ट्र से कर्नाटक आने वालों की कोविड-19 संबंधी निगरानी होगी : स्वास्थ्य मंत्री - स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने महाराष्ट्र और केरल से आने वाले लोगों की जांच और निगरानी करने के निर्देश दिए हैं.

के सुधाकर
के सुधाकर

By

Published : Feb 20, 2021, 4:58 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना के मामलों में वृद्धि के बीच पड़ोसी राज्यों महाराष्ट्र एवं केरल से कर्नाटक आने वाले लोगों की करीबी निगरानी की जाएगी और सीमा स्थित जिलों में विशेष सावधानी बरती जाएगी.

मंत्री ने कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका को खारिज नहीं किया और लोगों को किसी तरह की लापरवही नहीं करने को लेकर सावधान किया, क्योंकि महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है.

पढ़ें :-कोरोना का टीका आ गया, पर उपभोग को लेकर कई सवाल

केरल और महाराष्ट्र में संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी का हवाला देते हुए सुधाकर ने संवाददाताओं से कहा, मैंने गृह मंत्री और सभी सीमावर्ती जिलों के उपायुक्तों को पत्र लिखा है और कल उनके साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक करूंगा. सीमा से सटे जिलों में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details