अमृतसर : राया गांव में संस्कार घाट पर नए साल का जश्न कुछ अलग ही अंदाज में चल रहा है. यहां इडियट क्लब के सदस्यों ने शमशान घाट में नया साल मना रहे हैं. यह क्लब अनूठी गतिविधियों के संचालन के लिए जाना जाता है. इस बार क्लब के सदस्यों ने शमशान घाट में पार्टी का आयोजन कर नये साल का स्वागत किया. पार्टी के दौरान क्लब के सदस्यों के मास्क पर ड्रग्स, आतंकवाद, रिश्वतखोरी, भ्रष्ट नेता आदि लिखा हुआ था.
उन्होंने गानों पर डांस करते हुए केक भी काटा. सुरिंदर फरिश्ता उर्फ घुले शाह ने बताया कि वह इडियट क्लब के संरक्षक हैं. 25 साल पहले इस क्लब की शुरुआत सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए की गई थी. इसी तरह 25 वें नववर्ष के मौके पर श्मशान घाट में इस क्लब की शुरुआत की गई. उन्होंने कहा कि आज के समाज में नशा, भ्रष्टाचार, घूसखोरी, आतंकवाद, अंधविश्वास और कई अन्य लक्षण फैले हुए हैं.
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम लोगों को अंधविश्वास से मुक्त करने और स्वच्छ समाज बनाने के लिए किया गया है. उन्होंने कहा कि हम प्रार्थना करते हैं कि वर्ष 2022 के अंत तक समाज से नशा, आतंकवाद, रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार और भ्रष्ट नेताओं का अंत हो जाएगा. 2023 की नई सुबह दुनिया में रहने वाले सभी लोगों के लिए एक सुप्रभात हो.