आजमगढ़: बरदह थाना क्ष्रेत्र के हदिसा गांव में एक 10 साल के बच्चे को मोबाइल चोरी की आशंका में बिजली के खम्भे से बांधकर लोगों ने पिटाई कर दी. इस दौरान किसी शख्स ने पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इस बाबत बच्चे के पिता ने थाने में तहरीर दिया है. जिस पर पुलिस ने बच्चे को मेडिकल के लिए सीएचसी भेजा है. वहीं, इस घटना से नाराज परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है.
हदिसा गांव निवासी एक शख्स ने एसपी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि गांव के रामआसरे, संजय राम और सुरेंद्र राम उनके 10 वर्षीय पुत्र को चार दिन पूर्व घर पर खोजते हुए आए. बच्चा उस समय सीवान में खेलने गया था. उक्त लोग सीवान में पहुंच कर उसके बच्चे को पकड़कर ले गए और बिजली के खंभे से उसके हाथ-पैर बांध दिए. इसके बाद उसकी पिटाई भी की गई. इतना ही नहीं, जब उसने पानी मांगा तो उन लोगों ने बच्चे के मुंह में मिर्चा का पाउडर डाल दिया. किसी ने भी उसके बच्चे को छुड़ाने का प्रयास नहीं किया. तीन घंटे तक मोबाइल चोरी की आशंका में उसके बच्चे को प्रताड़ित करने के बाद छोड़ा गया.