देहरादून :उत्तराखंड में इन दिनों बारिश आफत बनकर टूट रही है. जगह-जगह सड़कें बंद हैं तो कहीं बादल फटने से जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया है. सबसे पहले गुरुवार को मसूरी और टिहरी से डरा देने वाली तस्वीरें आईं. भारी बारिश के कारण मसूरी-देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास मलबा गिरने से बाधित हो गया. इससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके बाद विकासनगर के चकराता से डराने वाली खबर आई. यहां बिजनाड खड्ड के पास बादल फटा. बादल फटने से जन और धन दोनों का नुकसान हुआ. यहां तीन लोगों की मौत हो गई है. कुल पांच लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है.
चमोली में ज्यादा तबाही
सबसे ज्यादा डराने वाली तस्वीरें चमोली जिले से आईं. यहां लामबगड़ क्षेत्र में हुई बारिश के कारण खचड़ा और लामबगड़ नाले भारी उफान पर हैं. इस कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया है.
खचड़ा नाले में पानी के साथ बहकर आए ग्लेशियर से एक अस्थायी दुकान भी क्षतिग्रस्त हुई है. वहीं, लामबगड़ नाले के उफान पर आने से बदरीनाथ को जाने वाली सड़क लामबगड़ में बह गई है. यहां एक ट्रक भी बीच नाले में फंसा हुआ है. उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे दो और यमुनोत्री हाईवे चार स्थानों पर बन्द है.
कुमाऊं मंडल के बागेश्वर में भी बारिश कहर बरपा रही है. यहां कई सड़कें बंद पड़ी हैं. कहीं पेड़ गिरे हैं तो कहीं मलबा आ गया है.
कोविड अस्पताल में भर गया पानी
बारिश से अस्पताल भी नहीं बच पाए. हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ के सहयोग से चल रहे कोविड केयर अस्पताल में पानी भर गया है. डॉक्टर पानी में खड़े होकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं.
रेलवे अंडरपास बना तालाब
हरिद्वार में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. जगह जगह बारिश का पानी भर गया. ज्वालापुर फाटक के पास बने रेलवे के अंडर पास में भारी मात्रा में पानी भर गया. ज्वालापुर के कई क्षेत्रों में भी बारिश के पानी से लोगों को परेशानी हो रही है.
बाजपुर में दो लोगों की मौत
बाजपुर में देर रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से बाजपुर के पास गांव रम्पुरा काजी में एक कच्चे मकान की दीवार गिर गई है. मकान के अंदर सो रहे शंकर निवासी ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर और मुकेश निवासी खेड़ा रुद्रपुर की दबकर मौत हो गई है.
पिंडल वैली में 30 घंटे से बत्ती गुल
उत्तराखंड में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से प्रदेश का जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका हैं. कई जगहों पर आपदा जैसे हालत बने हुए है. वहीं थराली में पेड़ विद्युत लाइन पर टूटकर गिर गया, जिसकी वजह से पिंडर घाटी में विघुत आपूर्ति ठप हो गई है. बीते 30 घंटे से इलाके में बत्ती गुल है. ऐसे में ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
सीएम ने जिलाधिकारियों को किया फोन
उत्तराखंड में कई स्थानों से अतिवृष्टि और भूस्खलन की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने संबंधित जिलाधिकारियों को फोन कर प्रभावितों तक तुरंत सहायता पहुंचाने तथा घायलों के समुचित इलाज और बेघर लोगों के भोजन व रहने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साथ ही अधिकारियों को नुकसान का आकलन करते हुए प्रभावितों को अविलंब अनुमन्य सहायता राशि उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए हैं. किसानों की फसलों को हुए नुक़सान का आकलन कर शीघ्र मुआवज़ा देने के लिए भी ज़िलाधिकारियों को निर्देशित किया.
ये बोले सतपाल महाराज
राज्य में 48 घंटे से जारी भारी वर्षा के बीच, चकराता तहसील के बिजनाड़ छानी में बादल फटने से काफी नुकसान होने का दुःखद समाचार मिला. इसके अलावा, चमोली में भारी बारिश से लामबगड़ में खचड़ा नाले के उफान पर आने से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 का 50 मीटर हिस्सा बह गया. इलाके में कई स्थानों पर हाईवे बाधित होने का समाचार मिला. मैं भगवान श्री बदरी-केदार से सभी के कुशलमंगल होने की प्रार्थना करता हूं. पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्यों में जुट गई हैं. आपदा में प्रभावित लोगों को आवश्यक सुविधाएं देने के लिए राज्य सरकार तत्परता से कार्रवाई कर रही है.
कांग्रेस के नेता पहुंचे मौके पर. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे बिजनाड़
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व चकराता विधायक प्रीतम सिह ग्राउंड जीरो पहुंचे. प्रीतम ने आपदा क्षेत्र बिजनाड़ छानी का दौरा किया. उन्होंने लोगों को यथासंभव मदद का भरोसा दिलाया.