दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बांदीपोरा के बेला गांव में लोगों को आज भी है पक्की सड़क का इंतजार - पक्की सड़क का इंतजार

बांदीपोरा जिला मुख्यालय से महज दस किलोमीटर दूर स्थित बेला गांव में आज भी लोग अपने सामान को कंधे पर उठा कर ले जाने को मजबूर है. बेला गांव उन बांदीपोरा के उन इलाकों में से है, जहां आज भी सड़क नहीं बन पाई है.

बांदीपोरा के बेला गांव में लोगों को आज भी है पक्की सड़क का इंतजार
बांदीपोरा के बेला गांव में लोगों को आज भी है पक्की सड़क का इंतजार

By

Published : Aug 22, 2021, 6:49 PM IST

श्रीनगर : बांदीपोरा जिला मुख्यालय से महज दस किलोमीटर दूर स्थित बेला गांव में पक्की सड़क अभी तक नहीं बन पाई है. यहां आज भी पुराने जमाने की तरह ही लोग सामान को कंधों पर उठाकर घर ले आते हैं. इतना ही नहीं छात्र भी अपना भारी बैग लेकर स्कूल जाते हैं.

यह बांदीपोरा जिले के उन गिने-चुने गांवों में से एक है, जहां अभी तक पक्की सड़क नहीं बन पाई है. ऐसे में आम लोगों के साथ-साथ बच्चों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें राशन, सब्जी आदि जैसी कोई भी चीज खरीदने के लिए घंटों लग जाते है, कभी-कभी तो पूरा दिन भी निकल जाता है. उन्होंने प्रशासन से सड़क बनवानी की मांग की है.

बांदीपोरा के बेला गांव में लोगों को आज भी है पक्की सड़क का इंतजार

इस गांव के कुछ छात्रों ने हाल ही में मैट्रिक की परीक्षा पास की है. इनमें कुछ छात्राएं भी शामिल हैं. उन्हें आगे की शिक्षा के लिए बांदीपोरा या किसी अन्य क्षेत्र में जाना होगा. उन्हें डर है कि घनी झाड़ियों के बीच इस उजाड़ और डरावनी पिंकडांडी पर उन्हें रोज यात्रा करनी पड़ेगी.

पढ़ें - तालिबान के समर्थन में आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाला गिरफ्तार

एक छात्र ने कहा कि हमने जिला विकास आयुक्त से इस मुद्दे से अवगत कराया, जिन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि वे उनके परामर्श से सड़क तक पहुंचने की पूरी कोशिश करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details