श्रीनगर : बांदीपोरा जिला मुख्यालय से महज दस किलोमीटर दूर स्थित बेला गांव में पक्की सड़क अभी तक नहीं बन पाई है. यहां आज भी पुराने जमाने की तरह ही लोग सामान को कंधों पर उठाकर घर ले आते हैं. इतना ही नहीं छात्र भी अपना भारी बैग लेकर स्कूल जाते हैं.
यह बांदीपोरा जिले के उन गिने-चुने गांवों में से एक है, जहां अभी तक पक्की सड़क नहीं बन पाई है. ऐसे में आम लोगों के साथ-साथ बच्चों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें राशन, सब्जी आदि जैसी कोई भी चीज खरीदने के लिए घंटों लग जाते है, कभी-कभी तो पूरा दिन भी निकल जाता है. उन्होंने प्रशासन से सड़क बनवानी की मांग की है.