दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चमोली में जान जोखिम में डालकर बाइक को पुल पार करवा रहे लोग, देखें वीडियो - नंदाकिनी नदी

नंदानगर ब्लॉक से एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जिसमें साफ देखा जा रहा है कि कनोल मोटरमार्ग पुल न होने से लोग जान जोखिम में डालकर बाइक को पार करवा रहे हैं. ऐसे में एक हल्की सी गलती जान पर भारी पड़ सकती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 7, 2023, 1:36 PM IST

Updated : Jul 7, 2023, 1:45 PM IST

चमोली में जान जोखिम में डालकर बाइक को पुल पार करवा रहे लोग

चमोली: जिला के नंदानगर ब्लॉक स्थित नंदाकिनी नदी के ऊपर कनोल मोटरमार्ग पुल न बनने से कुछ युवा बाइक को जान जोखिम में डालकर नदी के ऊपर बल्ली के सहारे बाइक को पार करवा रहे हैं. वहीं, अगर थोड़ी सी भी चूक होती, तो युवा बाइक समेत नदी में गिर जाते और बढ़ा हादसा हो जाता.

बल्लियों के सहारे आवाजाही कर रहे ग्रामीण:चमोली के ब्लॉक मुख्यालय से तक़रीबन 25 किलोमीटर दूर स्थित गेरी गांव से कनोल तक पीएमजीएसवाई द्वारा सड़क कटिंग का कार्य किया गया था. गांव तक सड़क तो पहुंच गई, लेकिन लंबे समय से ठेकेदार और विभाग की तरफ़ से की गई लेट लतीफ़ी के चलते नंदाकिनी नदी पर आज तक पुल नहीं बना. जिससे ग्रामीण बल्लियों के सहारे आवाजाही कर रहे हैं.

तेज बहाव से बह गया अस्थाई पुल:ग्रामीणों द्वारा इसी नदी पर लकड़ियों की मदद से वाहनों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक पुल तैयार किया गया था,लेकिन इन दिनों नादियों के उफान पर आने से नंदकिनी नदी पर बना अस्थाई पुल भी बह गया. जिसके बाद कनोल गांव के कुछ युवाओं द्वारा नंदाकिनी नंदी के ऊपर बल्लियों के सहारे बाइक को पार भी करवाया गया. युवकों द्वारा किया गया यह कारनामा इनकी जान पर भी भारी पड़ सकता था. गनीमत रही की बाइक और युवा सही सलामत नदी के पार पहुंच गए हैं.

दारमा घाटी में भी फटा बादल:उत्तराखंड में बारिश की वजह से आपदा जैसे हालात हो गए हैं. हर जगह बारिश ने कहर बरपा रखा है. पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों में मॉनसून की बौछार तबाही लेकर आई है. जहां हरिद्वार में सड़क धंसने से कार जमीन में समा गई, तो चमोली में कार पर बोल्डर गिर पड़े. वहीं, इससे पहले धारचूला तहसील के सीमांत गांव चल में बादल फट गया है. जिससे 200 से अधिक लोग दारमा घाटी में फंस गए हैं. साथ ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम भी रास्ते में फंस गई है. पिथौरागढ़ जनपद में हो रही बारिश से जगह-जगह पहाड़ियां दरक रहीं हैं और भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे सड़क मार्ग भी बंद हो गए हैं.

ये भी पढ़ें:जब तिनके की तरह बहने लगी कार, देखें 'जल प्रलय' की खौफनाक वीडियो

चोरगलिया में पानी में बही कार:इसके अलावा हल्द्वानी के चोरगलिया थाना क्षेत्र में पानी के बहाव में सैलानियों की कार बहने का मामला सामने आया है. गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. कार्य सवार पर्यटक लखनऊ निवासी बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:पिथौरागढ़ की दारमा घाटी में फटा बादल, सड़क और पुल बहे, 200 से अधिक ग्रामीण फंसे

Last Updated : Jul 7, 2023, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details