चमोली: जिला के नंदानगर ब्लॉक स्थित नंदाकिनी नदी के ऊपर कनोल मोटरमार्ग पुल न बनने से कुछ युवा बाइक को जान जोखिम में डालकर नदी के ऊपर बल्ली के सहारे बाइक को पार करवा रहे हैं. वहीं, अगर थोड़ी सी भी चूक होती, तो युवा बाइक समेत नदी में गिर जाते और बढ़ा हादसा हो जाता.
बल्लियों के सहारे आवाजाही कर रहे ग्रामीण:चमोली के ब्लॉक मुख्यालय से तक़रीबन 25 किलोमीटर दूर स्थित गेरी गांव से कनोल तक पीएमजीएसवाई द्वारा सड़क कटिंग का कार्य किया गया था. गांव तक सड़क तो पहुंच गई, लेकिन लंबे समय से ठेकेदार और विभाग की तरफ़ से की गई लेट लतीफ़ी के चलते नंदाकिनी नदी पर आज तक पुल नहीं बना. जिससे ग्रामीण बल्लियों के सहारे आवाजाही कर रहे हैं.
तेज बहाव से बह गया अस्थाई पुल:ग्रामीणों द्वारा इसी नदी पर लकड़ियों की मदद से वाहनों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक पुल तैयार किया गया था,लेकिन इन दिनों नादियों के उफान पर आने से नंदकिनी नदी पर बना अस्थाई पुल भी बह गया. जिसके बाद कनोल गांव के कुछ युवाओं द्वारा नंदाकिनी नंदी के ऊपर बल्लियों के सहारे बाइक को पार भी करवाया गया. युवकों द्वारा किया गया यह कारनामा इनकी जान पर भी भारी पड़ सकता था. गनीमत रही की बाइक और युवा सही सलामत नदी के पार पहुंच गए हैं.