दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिफरे सीएम येदियुरप्पा- कहा, लोग नहीं कर रहे कोरोना नियमों का पालन

काेराेना महामारी के बीच लाेगाें द्वारा काेविड नियमाें का उचित रूप से पालन नहीं किए जाने पर सीएम बीएस येदियुरप्पा ने नाराजगी जताई है. उन्हाेंने स्पष्ट किया कि आज या कल तक में लॉकडाउन पर फैसला लिया जा सकता है.

सीएम येदियुरप्पा
सीएम येदियुरप्पा

By

Published : May 7, 2021, 1:22 PM IST

बेंगलुरु : काेराेना महामारी तेजी फैल रही है वहीं दूसरी तरफ लाेग इसे लेकर उतने गंभीर नहीं दिखाई दे रहे जितने हाेने चाहिए. लाेगाें की इसी लापरवाही पर कर्नाटक के सीएम ने नाराजगी जताई है.

उन्हाेंने कहा कि जनता कर्फ्यू का लोग पालन नहीं कर रहे हैं. सीएम बीएस येदियुरप्पा का कहना है कि लॉकडाउन राज्य के लिए अपरिहार्य होगा. कहने का मतलब है इसे टाला नहीं जा सकता है.

शुक्रवार काे शहर के अन्नाम्मा देवी मंदिर में पूजा करने के बाद उन्होंने कहा कि राज्य के लिए लॉकडाउन अपरिहार्य होगा. लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. मास्क और सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन करना चाहिए अन्यथा अधिक कठोर कार्रवाई करनी होगी.

इसे भी पढ़ें :राजस्थान में 10 से 24 मई तक लॉकडाउन की घोषणा, 31 मई तक शादियों पर भी रहेगी रोक

उन्होंने कहा कि कल लॉकडाउन बात की जाएगी. अधिकारियों के साथ परामर्श करना आवश्यक है. क्या कार्रवाई होनी चाहिए, इस पर आज या कल फैसला हाेना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details