दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केदारनाथ धाम में भक्ति कम, रील्स बन रहीं ज्यादा! पुजारी बोले- वीडियो से नहीं भक्ति से होगा कल्याण

Reels in Kedarnath भले ही केदारनाथ मंदिर परिसर में रील्स बनाने पर रोक हो, लेकिन इसके बावजूद लोग हाथ जोड़े कम और मोबाइल पकड़े ज्यादा नजर आ रहे हैं. आलम ये है कि धाम में भक्ति कम और रील्स ज्यादा बन रही हैं. पाबंदी होने के बावजूद भी मंदिर परिसर में खूब रील्स बन रही हैं. इस पर पुजारियों ने आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि वीडियो बनाने से नहीं, धाम में भक्ति करने से लाभ मिलता है.

Reels in Kedarnath
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 3, 2023, 5:39 PM IST

Updated : Oct 3, 2023, 8:03 PM IST

केदारनाथ धाम में भक्ति कम, रील्स बन रहीं ज्यादा!

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): केदारनाथ मंदिर परिसर में रील्स समेत अन्य वीडियो बनाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. बावजूद इसके यहां जमकर रील्स बन रही हैं. आलम ये है कि धाम में भक्ति कम और रील्स ज्यादा बन रही हैं. इतना ही नहीं भीड़ का फायदा उठाकर कई भक्त मंदिर के भीतर भी मोबाइल फोन ले जाकर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर रहे हैं. केदारनाथ में बढ़ते मोबाइल के प्रचलन पर केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी शिवलिंग ने भी आपत्ति जताई है. पुजारी की मानें तो लोग भक्ति भावना से कम और रील्स वीडियो बनाने ज्यादा आ रहे हैं. जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए.

भक्ति में सिर कम झुक रहे, रील्स बनाने के लिए मोबाइल ज्यादा उठ रहेः बता दें कि द्वितीय चरण की केदारनाथ यात्रा में भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है. केदारनाथ धाम में भक्ति के लिए सिर कम झुक रहे हैं, लेकिन रील्स बनाने के लिए भक्तों की भरमार लगी हुई है. मंदिर के आगे से लेकर पीछे तक रील्स बनाने वालों की कमी नहीं है. कुछ समय पहले केदारनाथ मंदिर के भीतर के अनेक वीडियो वायरल हुए थे. जिसके बाद बदरी केदार मंदिर समिति ने यह फैसला लिया था कि मंदिर परिसर में कोई भी रील्स वीडियो नहीं बनाएगा. साथ ही मंदिर के भीतर कोई फोन नहीं ले जाएगा.

केदारनाथ में रील्स का क्रेज
ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ मंदिर गर्भगृह में Mobile-Camera बैन, कपड़ों पर भी लिया गया कड़ा फैसला

बीकेटीसी के चेतावनी भरे पोस्टर साबित हुए हवाईः बकायदा चेतावनी भरे पोस्टर भी मंदिर परिसर में चस्पा किए गए, लेकिन मंदिर समिति के ये फरमान धरातल पर नहीं उतरे. मंदिर परिसर में जमकर रील्स बन रही हैं, जबकि मंदिर के भीतर खुलेआम भक्त फोन ले जा रहे हैं. केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी शिवलिंग ने भी धाम में बन रही रील्स आदि वीडियो पर आपत्ति जताई है. पुजारी शिवलिंग कहना है कि लोगों में भक्ति भावना कम नजर आ रही है, लेकिन रील्स बनाने की होड़ ज्यादा दिखाई दे रही है.

केदारनाथ धाम
ये भी पढ़ेंःयुवतियां तीर्थ स्थल पर बना रहीं Instagram Reels, पंडे-पुजारी नाराज

रील्स बनाने से नहीं, भक्ति करने से होगा कल्याणःउन्होंने कहा कि यहां रील्स बनाने से नहीं, बल्कि भक्ति करने से कल्याण होता है. फोटो खिंचवाने के चक्कर में कोई भी भक्ति पर ध्यान नहीं दे रहा है. पुजारी शिवलिंग ने कहा कि हमें तीर्थ स्थलों में भारतीय पौराणिक संस्कृति के अनुसार ही कार्य करने चाहिए. वहीं, दूसरी ओर साधु संतों का कहना है कि केदारनाथ आपदा के बाद से श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है. आपदा के बाद व्यवस्थाएं सुधरी हैं और धाम में ज्यादा लोगों का आगमन हो रहा है. यहां पहुंच रहे भक्तों में भारी आस्था देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ में युवती ने मांगा वोडका, दुकानदार ने वायरल कर दिया वीडियो

Last Updated : Oct 3, 2023, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details