दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्र को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, भूख से निपटने के लिए राज्यों के साथ मिलकर योजना बनाने का दिया निर्देश - सामुदायिक रसोई पर सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाई है. कोर्ट ने इस बाबत केंद्र को विभिन्न राज्य सरकारों के साथ परामर्श के बाद एक योजना विकसित करने का निर्देश दिया है. शीर्ष अदालत ने कहा कि वह केंद्र सरकार को कुछ ऐसी योजना लाने के लिए तीन सप्ताह का समय देगी, जिस पर विभिन्न राज्य सरकारें भी सहमत हो सकती हैं. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

SC की फटकार
SC की फटकार

By

Published : Nov 16, 2021, 3:16 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 3:47 PM IST

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाई है. कोर्ट ने कहा कि लोग भूख से पीड़ित हैं और भूख की वजह से उनकी मौत हो रही है. कोर्ट ने इस बाबत केंद्र को विभिन्न राज्य सरकारों के साथ परामर्श के बाद एक योजना विकसित करने का निर्देश दिया है.

शीर्ष अदालत भूख और कुपोषण को दूर करने के लिए देशभर में सामुदायिक रसोई स्थापित करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई कर रहा था. प्रधान न्यायाधीश एन.वी. रमना की अध्यक्षता वाली पीठ ने अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल से कहा कि देखिए अगर आप लोगों की भूख मिटाना चाहते हैं, तो कोई संविधान, कानून या अदालत ना नहीं कहेगा. मेरा सुझाव फिर से है. पहले से ही हम देरी कर रहे हैं, इसलिए आगे के स्थगन से मदद नहीं मिलेगी. हम आपको अंतिम दो हफ्तों का समय दे रहे हैं. कृपया बैठक कीजिए.

प्रधान न्यायाधीश ने केंद्र से कहा कि लोग भूख से मर रहे हैं' और कुपोषण एक अलग मुद्दा है और उन्हें न मिलाएं. कोर्ट ने साथ ही कहा कि हम ग्लोबल हंगर इंडेक्स के बारे में परेशान नहीं है, लेकिन हमारा उद्देश्य देश में केवल भूख के मुद्दों पर अंकुश लगाना है. पीठ ने कहा कि किसी भी कल्याणकारी राज्य की पहली जिम्मेदारी लोगों को भूख से मरने नहीं देना है.

पीठ में न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और हिमा कोहली भी शामिल थीं. उन्होंने केंद्र को फटकार लगाते हुए कहा कि यह केंद्र के हलफनामे और प्रस्तुतियों से प्रतीत होता है कि वह अब भी इस मामले पर सुझाव लेने की प्रक्रिया में है.

पीठ ने कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार योजना को लागू करने के मूड में नहीं है. मामले में विस्तृत दलीलें सुनने के बाद, शीर्ष अदालत ने कहा कि वह केंद्र सरकार को कुछ ऐसी योजना लाने के लिए तीन सप्ताह का समय देगी, जिस पर विभिन्न राज्य सरकारें भी सहमत हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें-देश के पहले समलैंगिक जज वकील सौरभ किरपाल को कॉलेजियम की मंजूरी, दिल्ली HC के बनेंगे न्यायाधीश

पीठ ने कहा कि अगर राज्य सरकारों को कोई आपत्ति है, तो उस पर अगली सुनवाई में विचार किया जाएगा. पीठ ने कहा कि हम सभी राज्यों को एक योजना लाने में भारत सरकार के साथ सहयोग करने का निर्देश देते हैं.

याचिका में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सब्सिडी वाली कैंटीन की मांग की गई थी, जो महामारी से तबाह हो गई थी.

(एजेंसी इनुट के साथ)

Last Updated : Nov 16, 2021, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details