दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तीखी नोकझोंक के बीच हरिद्वार में अवैध धार्मिक स्थलों पर गरजा बुलडोजर, सड़क पर बैठे प्रदर्शनकारी, हो-हल्ले के बीच हुआ एक्शन - Haridwar illegal religious places removing Work

हरिद्वार में अवैध धार्मिक स्थलों पर बुलडोजर गरजा तो कई लोग विरोध करते हुए सड़कों पर उतर गए. इस दौरान उनकी पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक हुई. आक्रोशित लोगों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए बुलडोजर के पास जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया, जिसके बाद उन्होंने सड़क पर बैठकर नारेबाजी की. वहीं, भारी विरोध के बावजूद प्रशासन ने अवैध धार्मिक स्थलों को ध्वस्त कर दिया.

Action on Illegal Religious places in Haridwar
हरिद्वार में अवैध मजार पर गरजा बुलडोजर

By

Published : May 6, 2023, 5:31 PM IST

Updated : May 6, 2023, 7:42 PM IST

अवैध धार्मिक स्थलों को हटाते वक्त हुई तीखी नोकझोंक.

हरिद्वार (उत्तराखंड):उत्तराखंड में सरकारी जमीनों से अतिक्रमण को लेकर खुद सीएम पुष्कर सिंह धामी सख्त रुख अख्तियार कर चुके हैं. यही वजह है कि हरिद्वार में सरकारी संपत्तियों पर बने अवैध धार्मिक स्थलों को हटाने की कार्रवाई जारी है. हरिद्वार जिला प्रशासन की ओर से कई अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया जा चुका है. आज भी हरिद्वार में आर्य नगर चौक पर स्थित चंदन पीर मजार को भारी सुरक्षा बल के बीच हटाया गया. इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की, लेकिन जिला प्रशासन ने कोर्ट का हवाला देकर उन्हें वहां से हटा दिया.

दरअसल, हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के आर्य नगर चौक पर स्थित चंदन पीर मजार को जिला प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्त किया. हरिद्वार एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है. कोर्ट के आदेशानुसार आम लोगों के मुख्य मार्ग को बाधित करने वाले किसी भी ऐसे अवैध धार्मिक निर्माण को 24 घंटे के भीतर ध्वस्त किया जाना है. ऐसे में आवागमन में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं, उन धार्मिक स्थलों को हटाया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःहरिद्वार में अवैध मजार पर चल रहा बुलडोजर, राजनीति हुई शुरू

सड़कों पर उतरे लोग, पुलिस से तीखी नोकझोंकःवहीं, मजार को हटाते वक्त मुस्लिम समुदाय के लोग नारेबाजी कर सड़क पर उतर गए. प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में ये लोग सड़क पर बैठ गए. इस दौरान उनकी पुलिसकर्मियों के साथ तीखी नोकझोंक हुई, जिससे माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया. हालांकि, पुलिस बल और प्रशासन के आगे उनकी एक नहीं चली. आखिरकार भारी विरोध के बीच अवैध धार्मिक स्थलों पर बुलडोजर गरजा और उनका ध्वस्त कर दिया गया.

एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि अभी तक 5-6 मजार और 5-6 हिंदू निर्माण पर कार्रवाई की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि जो लोग जिला प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं, उनको समझा दिया गया है. उन्हें पूरा विश्वास है कि कोई भी शहर की शांति व्यवस्था को भंग नहीं करेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश और जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध निर्माणों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
ये भी पढ़ेंःऐसे बदली उत्तराखंड की डेमोग्राफी, पलायन के लिए बदनाम पहाड़ों में जाकर बस रहे मुस्लिम

गौर हो कि उत्तराखंड में लैंड जिहाद का मामला सुर्खियों में है. इसके अलावा सरकारी संपत्तियों और वन भूमि पर अवैध धार्मिक स्थल बनाने के मामले सामने आ रहे हैं, जिस पर धामी सरकार गंभीर नजर आ रही है. यही वजह है कि सरकारी भूमि से अतिक्रमण को हटाने के लिए कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. कॉर्बेट नेशनल पार्क में अवैध मजार हो या अन्य जगहों पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : May 6, 2023, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details