सियोल: अमेरिकी संसद की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी गुरुवार को दक्षिण कोरिया के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगी और क्षेत्रीय सुरक्षा, आर्थिक सहयोग तथा जलवायु संबंधी मुद्दों पर चर्चा करेंगी. इससे एक दिन पहले पेलोसी ने चीन के कड़े विरोध के बावजूद ताइवान की यात्रा की थी. जो इस स्वशासित द्वीप पर लोकतंत्र की रक्षा के लिए अमेरिका की 'अडिग' प्रतिबद्धता को दिखाता है. पेलोसी बुधवार शाम को कांग्रेस के अन्य सदस्यों के साथ दक्षिण कोरिया पहुंचीं. इससे पहले उन्होंने सिंगापुर, मलेशिया और ताइवान की यात्रा की। दक्षिण कोरिया के बाद वह जापान जाएंगी.
पेलोसी ताइवान यात्रा के बाद द.कोरिया पहुंचीं, शीर्ष नेताओं से करेंगी मुलाकात - नैंसी पेलोसी न्यूज़
अमेरिकी संसद की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी गुरुवार को दक्षिण कोरिया के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगी और क्षेत्रीय सुरक्षा, आर्थिक सहयोग तथा जलवायु संबंधी मुद्दों पर चर्चा करेंगी.
पढ़ें: Nancy Pelosi Taiwan Visit: नैंसी पेलोसी ताइवान से रवाना, चीन ने अमेरिकी राजदूत को किया तलब
पेलोसी गुरुवार को दक्षिण कोरियाई नेशनल असेंबली के अध्यक्ष किम जिन प्यो तथा संसद के अन्य वरिष्ठ सदस्यों से मुलाकात करेंगी और क्षेत्रीय सुरक्षा, आर्थिक सहयोग तथा जलवायु संबंधी मुद्दों पर बातचीत करेंगी. किम के कार्यालय ने यह जानकारी दी. दक्षिण कोरिया के एक अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि पेलोसी की अंतर-कोरियाई सीमा क्षेत्र की यात्रा करने की भी योजना है, जिस पर अमेरिका नीत संयुक्त राष्ट्र कमान और उत्तर कोरिया का नियंत्रण है.