नई दिल्ली : इजराइली स्पाईवेयर पेगासस के जरिए जासूसी के मुद्दे पर विवाद गहरा गया है. विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हमलावर है. संसद के मानसून सत्र के पहले ही दिन विपक्षी सांसदों ने यह मुद्दा सदन में उठाया और जमकर हंगामा किया था.
आज संसद के मानसून सत्र का दूसरा दिन है. पेगासस जासूसी मामले पर विवाद के बीच केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव आज राज्यसभा में 'पेगासस प्रोजेक्ट' पर बयान देंगे.
वहीं, कांग्रेस के सांसद 'पेगासस प्रोजेक्ट' मुद्दे पर फ्लोर रणनीति तैयार करने के लिए आज सुबह बैठक की. कांग्रेस ने सोमवार को मांग की थी कि गृह मंत्री अमित शाह को बर्खास्त किया जाए. साथ ही कहा था कि वह इस मुद्दे को संसद के दोनों सदनों में उठाएगी.
हालांकि, भाजपा ने पेगासस स्पाइवेयर का इस्तेमाल कर प्रमुख नागरिकों की जासूसी की खबरों को निराधार बताया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा, भाजपा के खिलाफ कांग्रेस द्वारा की गई आधारहीन और बेबुनियाद टिप्पणियों का पार्टी कड़ा खंडन करती है. उन्होंने कहा, इस बारे में अब तक ऐसा एक भी सबूत नहीं है जो केंद्र सरकार से जुड़ा हो या पार्टी से.