दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राम विलास वेदांती का विवादित बयान, कहा- मदरसों में आतंकवादियों को दिया जाता है संरक्षण - देवबंद में पढ़ने वाले मौलवी

शाहजहांपुर में अयोध्या राम जन्म भूमि न्यास के पीठाधीश्वर राम विलास वेदांती ने मदरसों के सर्वे को लेकर बड़ा बयान दिया. साथ ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी निशाना साधा.

Etv Bharat
शाहजहांपुर में बोले राम विलास वेदांती

By

Published : Sep 18, 2022, 8:38 PM IST

शाहजहांपुरःअयोध्या राम जन्म भूमि न्यास के पीठाधीश्वर व पूर्व सांसद राम विलास वेदांती रविवार को शाहजहांपुर पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान परशुराम के मंदिर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कराए जा रहे मदरसों के सर्वे पर कहा कि यह तो बहुत पहले हो हो जाना चाहिये था. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में संचालित सभी मदरसों में आतंकवादियों को संरक्षण दिया जाता है.

पीठाधीश्वर राम विलास वेदांती महाराज ने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित नेपाल से लगी हुई सीमाओं पर लगभग डेढ़ हजार मदरसे संचालित हैं, जहां एकत्रित होने वाले चंदे का आतंकवादी दुरुपयोग करते हैं. उन्होंने कहा कि देवबंद में पढ़ने वाले मौलवी बोल रहे हैं कि मदरसों में गैर हिंदुओं के प्रति नफरत फैलाने का काम किया जाता है. इसकी जांच होनी चाहिए और ऐसे मदरसों का सर्वे कराकर आतंकवादियों को प्रशिक्षण देने वाले मदरसों को बंद करना चाहिए.

पीठाधीश्वर राम विलास वेदांती

पढ़ेंः मदरसों को लेकर देवबंद में उलेमा सम्मेलन, सर्वे में सहयोग के लिए की अपील

उन्होंने राहुल गांधी पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि राहुल गांधी चाइना के साथ मिलकर देश को तोड़ने का काम कर रहे हैं. उनकी यात्रा भारत जोड़ो यात्रा न होकर भारत तोड़ो यात्रा है. वह हिंदुओं को मुसलमानों से लड़ाने का काम कर रहे हैं. कांग्रेस ने हमेशा आतंकवादियों का साथ दिया है. समाज को बांट कर ही कांग्रेस ने 50 सालों तक शासन किया है.

पीठाधीश्वर राम विलास वेदांती

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर वेदांती ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी यात्रा के दौरान ईसाइयों और मुसलमानों से मुलाकात कर रहे हैं. वह कभी हिंदुओं के संगठनों और साधु-संतों से मुलाकात नहीं करते, क्योंकि वह देश में फूट डालो राज करो की नीति अपनाकर सत्ता पाने का ख्वाब देख रहे हैं.

पढ़ेंः यति नरसिंहानंद महाराज बोले, मदरसों को बारूद से उड़ा देना चाहिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details