दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर कांग्रेस को एक और झटका, पीरजादा मुहम्मद सईद ने दिया इस्तीफा - Pirzada left Congress after Azad

जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष पीरजादा मुहम्मद सईद ने बुधवार को कांग्रेस का साथ छोड़ दिया. उन्होंने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि वह कई अन्य सहयोगियों के साथ गुलाम नबी आजाद की अभी तक बनने वाली पार्टी में शामिल होंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीरजादा मुहम्मद सईद, श्रीनगर के राष्ट्रपति गनी खान ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है.

जम्मू कश्मीर कांग्रेस
जम्मू कश्मीर कांग्रेस

By

Published : Aug 31, 2022, 6:13 PM IST

Updated : Aug 31, 2022, 7:05 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के पूर्व अध्यक्ष पीरजादा मोहम्मद सईद ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने इसके साथ ही अनुभवी नेता गुलाब नबी आजाद का समर्थन करने का वादा किया जो जम्मू-कश्मीर में अपनी नयी पार्टी बनाने वाले हैं. उल्लेखनीय है कि गुलाम नबी आजाद के गत शुक्रवार को कांग्रेस छोड़ने के बाद से कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई से नेताओं के पार्टी छोड़ने का शुरू हुआ सिलसिला अब भी जारी है.

एक दिन पहले मंगलवार को भी जम्मू-कश्मीर के पूर्व उप मुख्यमंत्री ताराचंद सहित 64 नेताओं ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. सईद ने संवाददाताओं से कहा, "बर्दाश्त करने की एक सीमा होती है. मैं कांग्रेस पार्टी में घुटन महसूस कर रहा था. इसलिए, मैं भारी मन से करीब 50 साल के बाद कांग्रेस से संबंध तोड़ रहा हूं." वह जम्मू-कश्मीर की कई सरकारों में मंत्री रह चुके हैं.

उन्होंने बताया कि कांग्रेस छोड़ने का फैसला उन्होंने कोकेरनाग विधानसभा के लोगों की प्रतिक्रिया के आधार पर किया. सईद ने कहा, "जिन लोगों का मैं प्रतिनिधित्व करता हूं, उन्होंने कहा...पार्टी नेतृत्व जमीन से आने वाली प्रतिक्रिया पर गौर नहीं कर रहा है. मैंने कांग्रेस में गत 50 साल रहने के दौरान ऐसी खराब स्थिति कभी नहीं देखी. मुझे अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की सुननी थी."

संवाददाता सम्मेलन के दौरान सईद के साथ पूर्व विधान पार्षद (एमएलसी) और पार्टी नेता मुजफ्फर पर्रे और दर्जनों अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. जब सईद से पूछा गया कि क्या आने वाले दिनों में और नेता, कांग्रेस छोड़ेंगे, तो उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस में बहुत नेता नहीं बचे हैं. सईद ने कहा, "कांग्रेस में अब कौन बचा है? सभी वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़ चुके हैं."
पार्टी छोड़ने के समय के बारे में पूछे जाने पर सईद ने कहा कि वह गत कई सालों से आजाद के नियमित संपर्क में थे. उन्होंने कहा, "अजाद अकसर यह कहते हुए अपनी बेबसी जताते थे कि पार्टी में उनकी कोई नहीं सुनता. हमने उनसे पार्टी छोड़ने को कहा और उनका साथ देने का वादा किया."
Last Updated : Aug 31, 2022, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details