नालंदा डीएम और एसपी का बयान. नालंदाः बिहार के नालंदा में हिंसा (violence in nalanda) के बाद हालात सामान्य हो रहे हैं. पुलिस लगातार क्षेत्र में कैंप कर रही है. साथ ही घटना में शामिल जो आरोपी दूसरे राज्य में फरार हो गए हैं, उसके लिए लगातार STF और स्पेशल टीम छापेमारी कर रही है. जिले में शांति बहाल करते हुए दुकानें और स्कूल खोल दी गई है, हालांकि प्रशासन ने 6 तारीख तक इंटरनेट बंद करने का फैसला लिया है. पहले 4 अप्रैल तक था, लेकिन इसे आगे बढ़ा दिया गया है. आगे शांति रहती है तो 6 तारीख को इंटरनेट सेवा बहाल कर दी जाएगी.
यह भी पढ़ेंःSasaram Violence: सासाराम हिंसा में घायल युवक की मौत, बम धमाके के दौरान सिर में लगी थी चोट
फ्लैग मार्च किया गयाः शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए बुधवार को नालंदा पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च किया गया. सोहसराय थाना अंतर्गत सद्भावना मार्च निकाल कर लोगों ने शांति बनाए रखने की अपील गई है. जिले में शांति बहाल करने के लिए नालंदा पुलिस प्रशासन के अलावा आईटीबीपी, आरएएफ एवं एसएसबी के द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया गया. जिले में 11 से ज्यादा कंपनी कैंप कर रही है.
"लोगों के प्रयास से क्षेत्र में शांति कायम हो रही है. लोगों को जागरूक करने के लिए मार्च किया गया है. 6 तारीख तक इंटरनेट बंद ही रहेगा. आगे स्थिति ठीक रही तो इसे चालू किया जाएगा. जिले में 11 से ज्यादा कंपनी कैंप कर रही है. जो आरोपी यहां से फरार हो गए, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वारंट निकाला जाएगा. जो भी कानूनी प्रक्रिया है, वह की जाएगी."-शशांक शुभंकर, डीएम, नालंदा
क्या है मामलाः रामनवमी के अगले दिन 31 मार्च को दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई थी. इसके बाद दोनों ओर से जमकर ईंट-पत्थर भी चले थे. इस घटना में कई लोग और पुलिस कर्मी घायल हो गए थे. घटना के एक दिन बाद दो पक्षों में जमकर गोलीबारी भी हुई थी, जिसमें एक युवक गुलशन कुमार की मौत हो गई थी. घटना को लेकर इलाके में तनाव की स्थिति हो गई थी, जिसे देखते हुए जिले में 11 कंपनी की फोर्स को उतारा गया था. लगातार पुलिस कैंप कर रही है. घटना और ज्यादा न बढ़े इसको लेकर इंटरनेट बंद कर दिया गया है. इस मालमे में अब तक 15 FIR दर्ज की गई है, जिसमें 130 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. जो आरोपी बिहार के फरार हो गए हैं, उनके खिलाफ वारंट जारी किया जाएगा.
"घटना को लेकर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. अब तक 130 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. 15 FIR दर्ज की गई है, जिसमें 6 मुख्य FIR हैं. इसके अलावा प्राइवटे शिकायत है, वह भी दर्ज की गई है. 12 अधिकारी की एसआईटी टीम अनुसंधान कर रही है. सरकार की ओर भी सलाह दी गई है कि किस तरह से शांति बनाए रखें."-अशोक मिश्रा, एसपी, नालंदा