पुंछ :जम्मू कश्मीर केसीमावर्ती पुंछ जिले के मंडी क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान के साथ बातचीत के बिना कश्मीर में शांति असंभव है.
पाक से बातचीत के बिना कश्मीर में शांति असंभव . जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम ने कहा कि जितनी लड़ाई करनी है, आप पहले ही कर चुके हैं. दोनों देशों (भारत-पाकिस्तान) के पास परमाणु बम है. अब यदि युद्ध होता है तो यह बहुत खतरनाक होगा, हम सब मर जाएंगे. इसलिए कृपया ऐसी किसी भी स्थिति से बचने के लिए बात करें.
नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और संसद सदस्य डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि धारा 370 और 35ए के निरस्त होने के बाद कश्मीर घाटी में आतंकवाद इस हद तक बढ़ गया है कि अब इसे खत्म करना मुश्किल है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब उनकी पार्टी या नेता पाकिस्तान के साथ बातचीत की बात करते हैं तो उन्हें पाकिस्तानी कहा जाता है.
ये भी पढ़ें - यूपी चुनाव जीतने के लिए नफरत फैला रही भाजपा : फारूक अब्दुल्ला