अमरावती :हंगामे और तोड़फोड़ की घटना के एक दिन बाद आंध्र प्रदेश के अमलापुरम शहर में बुधवार को शांति हुई. पुलिस का दावा है कि शहर में सामान्य स्थिति बहाल कर दी गई है. मंगलवार को अमलापुरम में नए कोनसीमा जिले का नाम बदलने के प्रस्ताव के विरोध में व्यापक आगजनी हुई थी. राज्य के पुलिस महानिदेशक के वी राजेंद्रनाथ रेड्डी ने बताया कि जिले में अब स्थिति सामान्य है. पुलिस ने हिंसा करने के सात मामले दर्ज किए हैं और 40 से अधिक बदमाशों को हिरासत में लिया गया है. दो अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों की देखरेख में यहां 2,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों के तैनात किया गया है. डीजीपी के वी राजेंद्रनाथ रेड्डी ने बताया कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि मंगलवार को हिंसा किस वजह से हुई. हम सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों का विश्लेषण कर रहे हैं. पुलिस दोषियों को सजा दिलाएगी.
बता दें कि आंध्र में नवगठित जिले का नाम बदलने के विरोध में मंगलवार शाम अमलापुरम में आगजनी हुई थी. प्रदर्शनकारियों ने राज्य मंत्री पी विश्वरूपु और सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस विधायक पी सतीश के घरों में आग लगा दी थी. शहर में कुछ बसों को भी आग के हवाले कर दिया गया. भीड़ की ओर से किए गए पथराव में वरिष्ठ अधिकारियों सहित 20 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. भीड़ को शांत करने और व्यवस्था बहाल करने के लिए शहर में धारा 144 सीआरपीसी के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई थी.