श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में पीडीपी ने शनिवार को भारत और पाकिस्तान से आह्वान किया कि वे बातचीत से आगे जाकर संवाद प्रक्रिया को मजबूत करें. पार्टी ने कहा कि दोनों देश संवाद प्रक्रिया को उपयोगी एवं स्थाई बनाने के लिए जम्मू-कश्मीर को केंद्र में रख राजनीतिक पहल की गुंजाइश का विस्तार करें.
पार्टी के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की अगुवाई में हुई. प्रवक्ता ने बताया कि महबूबा के दोबारा अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने एवं पार्टी के पुनर्गठन के बाद यह पहली बैठक थी.
उन्होंने बताया कि बैठक में खासतौर पर राज्य की स्थिति और उभरती स्थिति पर पार्टी की प्रतिक्रिया के बारे में चर्चा हुई. प्रवक्ता ने बताया कि पीएसी सदस्यों ने भारत एवं पाकिस्तान द्वारा शांति का संदेश दिए जाने एवं तनाव कम करने के लिए संघर्ष विराम समझौते का स्वागत किया.
प्रवक्ता ने कहा, 'पीएसी ने दोनों देशों की सरकारों से शब्दों के आडंबर से आगे बढ़ने, संवाद प्रक्रिया को मजबूत करने एवं जम्मू-कश्मीर को केंद्र में रखकर स्थायी वार्ता के लिए राजनीतिक पहल की गुंजाइश को विस्तार देने का आह्वान किया.'