श्रीनगर :पीडीपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (PDP President and former Chief Minister Mehbooba Mufti) ने कहा कि मेरी प्राथमिकता चुनाव नहीं है, बल्कि लोगों को दम घुटने वाले माहौल से बाहर निकालना है, क्योंकि जम्मू-कश्मीर में बना माहौल लोगों को चिंतित और असहज महसूस करा रहा है. ये बातें महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को श्रीनगर में पार्टी मुख्यालय में एक समारोह के दौरान कही.
उन्होंने कहा कि डर और दहशत पैदा कर लोगों के मुंह बंद कर दिए गए हैं और लोगों का दम घुट रहा है. सभी को बात करने में डर लग रहा है. उन्होंने कहा, युवाओं को गिरफ्तार कर जम्मू-कश्मीर के बाहर की जेलों में स्थानांतरित किया जा रहा है.इन गरीब युवाओं के माता-पिता के लिए अपने बच्चों से मिलना भी संभव नहीं है.
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इस स्थिति के बीच पार्टी की प्राथमिकता लोगों को इस खतरनाक और डर के माहौल से बाहर निकालने के लिए काम करना और छीने गए अधिकारों को वापस लाने के लिए संघर्ष करना है.
इससे पहले महबूबा मुफ्ती की मौजूदगी में बांदीपोरा जिले के कई लोग पार्टी में शामिल हुए, जिनमें मुमताज एडवोकेट भट फैयाज अहमद, हाजिन से बिजनेस लीडर मुश्ताक अहमद पैरी, आसिफ खान, बशीर अहमद पैरी, शब्बीर अहमद खान, जहूर ए पैरी और फैसल जावेद पार्टी में शामिल हुए. इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता सैयद नईम अख्तर अंद्राबी, आसिया नकाश, वरिष्ठ नेता अंजुम फाजली, जिला अध्यक्ष बांदीपोरा मोहम्मद अब्दुल्ला वानी और निर्वाचन क्षेत्र प्रभारी सोनावारी ताहिर कादरी भी मौजूद थे.
पढ़ें- नए मतदाता के फैसले पर भड़कीं महबूबा, लगाया जम्मू कश्मीर को धर्म के नाम पर बांटने का आरोप