दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Mehbooba Mufti: 'अगर विपक्ष एक नहीं हुआ तो 2024 में ऑपोजिशन के साथ-साथ लीडर भी खत्म हो जाएंगे' - Patna News

PDP की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मैं नीतीश कुमार की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे मौका दिया. अगर विपक्ष एक नहीं होगा तो 2024 में ऑपोजिशन के साथ-साथ लीडर भी खत्म हो जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 24, 2023, 4:11 PM IST

महबूबा मुफ्ती, अध्यक्ष, PDP

पटनाःजम्मू-काश्मीर के पूर्व सीएम और PDP की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार की तारीफ की. शुक्रवार को विपक्षी एकता की बैठक के बाद शनिवार को महबूबा मुफ्ती ने प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज नीतीश कुमार ने हमें मौका दिया है. इसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं. सभी विपक्षी पार्टियों को इकट्ठा करने में उनका अहम रोल रहा है.

यह भी पढ़ेंःPatna Opposition Meeting : केजरीवाल क्यों नाराज हो गए?.. इस सवाल पर क्या बोले तेजस्वी सुनिए

नीतीश कुमार का बहुत शुक्रगुजारःमहबूबा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने न सिर्फ मुझे यहां आने का मौका दिया. विपक्षी पार्टियों को इकट्ठा करने में उनका बहुत बड़ा रोल है. सब लोगों का यही उद्देश्य है कि जो इस समय संविधान, डेमोक्रेसी और सेकुलरिज्म के ऊपर हमले किए जा रहे हैं, उसे बचाना है. आज भी विपक्ष एक नहीं होंगे तो हमें लगता है कि 2024 में न विक्षप बचेगा और न विपक्ष के नेता बचेंगे. इसलिए सभी को एक किया जा रहा है.

केंद्र सरकार पर निशानाःदूसरी ओर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. कहा कि देश को बर्बाद करने वाले सिर्फ मेरे साथ ही नहीं, बल्कि 2019 में तीन तीन मुख्यमंत्री को इन्होंने गिरफ्तार करवाया. जबकि हमारा कसूर कुछ भी नहीं था. हजारों के तादाद में बच्चे और नौजवान हैं, उन्हें भी जेल में बंद कर दिया गया. आज तक कई लोग जेल में बंद हैं. इसी को देखते हुए विपक्ष को एक किया जा रहा है. कांग्रेस एक बहुत बड़ी पार्टी है, उनको आपस में चर्चा करना होता है. कल की जो बैठक थी इसमें कई चर्चा की गई है. और बैठके होंगी, इसके बाद ही फैसला होगा.

"मैं नीतीश कुमार की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे मौका दिया. विपक्ष को एक करने में उनका अहम योगदान है. अगर विपक्ष एक नहीं होंगे तो 2024 में न विपक्ष बजेगा और न ही विपक्ष के नेता. इसलिए सभी एक साथ हुए हैं. और भी बैठक तय की गई है. इसके बाद फैसले लिए जाएंगे."-महबूबा मुफ्ती, अध्यक्ष, PDP

विपक्ष की बैठकः शुक्रवार को पटना में विपक्षी पार्टियों की बैठक हुई थी, जिसमें 15 दलों के 27 नेता शामिल हुए थे. इसमें पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती भी शामिल हुई थी. इस बैठक में लोकसभा 2024 में भाजपा को बेदखल करने की रणनीति बनाई गई. इसके बाद अगली बैठक जुलाई माह में शिमला में तय की गई है, जिसमें सभी पार्टी की जिम्मेदारी तय की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details