श्रीनगर : पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (PDP President Mehbooba Mufti) ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में सिर्फ उनकी पार्टी ही केंद्र का विरोध कर रही है.
दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले (Pulwama district of South Kashmir) में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में महबूबा ने कहा कि केंद्र पीडीपी के नेताओं को कुछ देने की पेशकश करके या एजेंसियों का धौंस दिखा उन्हें डराकर पार्टी को तोड़ने का प्रयास कर रहा है.
पढ़ें :महबूबा मुफ्ती ने कृषि कानूनों को तत्काल वापस लेने की मांग की
पीडीपी प्रमुख ने कहा कि अगर आप विरोध करना बंद कर देंगे तो आप का अस्तित्व नहीं रहेगा. अगर हमें रहना है तो पीडीपी को केंद्र सरकार के सामने उस तरह से खड़ा होना होगा जैसा वह अभी है. पीडीपी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो केंद्र सरकार के कदमों का विरोध कर रही है, इसलिए उन्होंने कुछ नेताओं को कुछ देने की पेशकश करके या एनआईए, ईडी जैसी एजेंसियों का डर दिखाकर पार्टी को तोड़ने की कोशिश की.
महबूबा ने कहा कि पीडीपी एक पार्टी नहीं है बल्कि यह एक आंदोलन, एक विचाधारा है और भाजपा इसे तोड़ नहीं सकती है. उन्होंने कहा कि पीडीपी जम्मू-कश्मीर के शांतिपूर्ण समाधान के लिए अस्तित्व में आई है. हम तब तक इस राह को नहीं छोड़ेंगे जब तक जम्मू-कश्मीर, भारत और पाकिस्तान के बीच शांति का पुल नहीं बन जाता है.
(पीटीआई-भाषा)