दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महबूबा मुफ्ती ने अनंतनाग जिले में सरकारी आवास खाली किया - Anantnag district

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (PDP president Mehbooba Mufti) ने अनंतनाग जिले में उन्हें प्रदान किया गया सरकारी आवास खाली कर दिया.

Mehbooba Mufti also vacated the official residence
महबूबा ने अनंतनाग जिले में सरकारी आवास खाली किया

By

Published : Dec 8, 2022, 10:15 PM IST

Updated : Dec 8, 2022, 10:48 PM IST

श्रीनगर : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (PDP president Mehbooba Mufti) ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में उन्हें प्रदान किया गया सरकारी आवास खाली कर दिया. स्थानीय प्रशासन ने उन्हें एक हफ्ते से अधिक समय पहले आवास खाली करने के लिए कहा था. अधिकारियों ने कहा कि मुफ्ती उन आठ पूर्व विधायकों में से एक थीं जिन्हें नोटिस जारी किया गया था. उन्होंने सुबह बंगले से अपना सामान उठा लिया.

देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और दक्षिण कश्मीर की सांसद ने परिसर खाली करने से पहले अपना बकाया किराया भी चुकाया. अधिकारियों के मुताबिक, वह अपनी बहन के घर चली गई हैं. हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों ने उनके राजनीतिक कद को देखते हुए आवास की जगह को असुरक्षित करार दिया है.

इससे पहले मुफ्ती ने अधिकारियों से नोटिस मिलने के बाद यहां गुपकर इलाके में स्थित अपना उच्च सुरक्षा वाला आधिकारिक बंगला खाली कर दिया था.

ये भी पढ़ें -भाजपा सरकार कश्मीरी पंडितों की रक्षा करने में विफल रही: महबूबा मुफ्ती

Last Updated : Dec 8, 2022, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details